पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में आरक्षण का मसला फंसने के कारण प्रभारी पदोन्नति देने का रास्ता निकाल लिया गया, जिसके चलते जबलपुर में 493 पुलिस कर्मियों को पदोन्नति मिलने के बाद आज एक सितारा व तीन फीती लगाई गई, वहीं दस ऐसे पुलिस कर्मी भी है, जिन्होने पदोन्नति लेने से इंकार कर दिया, यहां तक कि उन्होने स्थापना शाखा में आवेदन तक दे दिया. पदोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मियों को आज मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर आईजी भगवतसिंह चौहान, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, रिटायर्ड डीआईजी मनोहर वर्मा, सीएसपी हरिओम शर्मा उपस्थित रहे.
बताया जाता है कि मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में पदोन्नत हुए 274 आरक्षकों के कंधे पर तीन फीती लगाई गई है, तो प्रधान आरक्षक से एएसआई बने 219 पुलिस कर्मियों के कंधे पर एक सितारा लगाया गया है, सभी पुलिस कर्मियों को लंबे समय बाद मिली पदोन्नति से हर्ष व्याप्त रहा. इस मौके पर आईजी भगवतसिंह चौहान ने कहा कि जीवन में पदोन्नति मिलने का क्षण बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है, जो नई जिम्मेदारी का अहसास भी कराती है, समय के साथ साथ पुलिसिंग की चुनौतियां भी बढ़ी है, कानून में नए संशोधन हुए है, उसकी भी हमें जानकारी रखनी होगी, सायबर क्र्राइम, पास्को एक्ट, महिला संबंधी कानून में हुए कई बदलाव को समझना होगा, तभी हम पीडि़त की शिकायत पर त्वरित मदद पहुंचा पाएगें. वहीं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि आज के वर्तमान समय पर सायबर क्राइम एक बड़ी चुनौती है, इसके बारे में समझना होगा, थाना में पीडि़त बड़ी ही आशा से आता है यदि उसकी बात को विनम्रतापूर्वक सुन लिया जाए तो उससे राहत मिलती है, पदोन्नत हुए पुलिस कर्मियों को नई जिम्मेदारी के साथ अपने व्यवहार को और भी ज्यादा विनम्र होना होगा. पदोन्नत पुलिस कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है, जिसमें रिटायर्ड डीआईजी मनोहर वर्मा, सीएसपी हरिओम शर्मा ने कानून की बारीकियां व पुलिसिंग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. गौरतलब है कि दस ऐसे पुलिस कर्मी भी रहे जिन्होने पदोन्नति लेने से इंकार कर दिया, यहां तक कि स्थापना विभाग में आवेदन दिया है, जिसमें कुछ ने स्वास्थ्य संबंधी कारण बताए तो कुछ ने उम्र का हवाला दिया है. चर्चाओं में यह बात भी सामने आ रही है कि अभी और भी ऐसे पुलिस कर्मी है, जो पदोन्नति लेने से इंकार कर सकते है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन अब विरमगाम स्टेशन पर भी रुकेगी
जबलपुर में दो पक्षों के बीच टकराव, फायरिंग
मध्य प्रदेश में कायाकल्प अवार्ड की घोषणा, पहले स्थान पर रहा जबलपुर का विक्टोरिया जिला अस्पताल
जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन उद्घाटित, रेलवे स्टेशन पर सांसद की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
एमपी के जबलपुर में महिला दिवस पर एबीवीपी की छात्राओं ने निकाली रैली, लहराई खुलेआम तलवार, देखें वीडियो
एमपी के जबलपुर में महिला दिवस पर एबीवीपी की छात्राओं ने निकाली रैली, लहराई खुलेआम तलवार, देखें वीडियो
Leave a Reply