जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन उद्घाटित, रेलवे स्टेशन पर सांसद की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम

जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन उद्घाटित, रेलवे स्टेशन पर सांसद की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम

प्रेषित समय :19:31:00 PM / Mon, Mar 8th, 2021

जबलपुर. नई ब्राडगेज लाइन जबलपुर-गोंदिया के बीच जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) तक सीधी ट्रेन आज 8 मार्च सोमवार को शुरू हो गई. इस ट्रेन का उद्घाटन रेलमंत्री ने वचुअल किया. इस मौके पर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद राकेश सिंह तमाम विधायक व अफसर मौजूद रहे. महिला दिवस पर शुरू होने वाली इस ट्रेन को महिला सह पायलट कल्पना सिंह मदनमहल तक लेकर गईं. इस ट्रेन में चार महिला टीटीई भी सवार हुईं. कार्यक्रम में देरी की वजह से ट्रेन शाम 5.15 बजे रवाना हो पाई. इस ट्रेन के उद्घाटन अवसर पर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर काफी उत्साह का माहौल रहा. बैंड-बाजों के बीच इस ट्रेन को शुरू किया गया.

जानकारी के अनुसार जबलपुर से गोंदिया ब्रॉडगेज पर शुरू हुई ये पहली स्पेशल ट्रेन 02274/73 सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी. जबलपुर से गोंदिया के बीच अब सप्ताह में सभी दिन ट्रेन सुविधा शुरू हो गई. जबलपुर-चांदाफोर्ट के बीच स्पेशल ट्रेन 02274/73 सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी. ये ट्रेन जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया होकर चांदाफोर्ट पहुंचेगी. चांदाफोर्ट से बल्लारशाह की दूरी महज 10 किमी ही रह जाती है. बल्लारशाह से दक्षिण के लिए ढेर सारी ट्रेनें हैं.

इस नये ट्रेक पर और ट्रेन होंगी शुरू : रेलमंत्री

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस ट्रेन के उद्घाटन अवसर पर कहा कि उत्तर-भारत को जोडऩे वाले इस महत्वपूर्ण ट्रैक पर जल्द ही और नई ट्रेन शुरू होगी. रेल मंत्री इसके अलावा करकबेल में तैयार एफओबी और सतना से माला के बीच में छह किमी का पूरा हो चुके दोहरीकरण कार्य का लोकापर्ण किया.

11 मार्च से नियमित संचालन होगा

12 कोच वाली ये ट्रेन को शाम 5.10 बजे रवाना हुई. ये ट्रेन चांदाफोर्ट में देर रात डेढ़ बजे चांदाफोर्ट पहुंचेगी. वापसी में मंगलवार को ये ट्रेन चांदा फोर्ट से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर रात 11.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी. 11 मार्च से ये ट्रेन अपने नियमित समय के अनुसार सुबह 5.15 बजे जबलपुर से चांदाफोर्ट के लिए रवाना होगी. दोपहर 1.45 बजे ट्रेन चांदाफोर्ट पहुंचेगी. वहां से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर रात 11.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

जल्द ही मेमू चलाने की रेलवे कर रहा तैयारी

डीआरएम जबलपुर के मुताबिक जबलपुर से गोंदिया जाने के लिए अब सप्ताह में सभी दिन ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो गई है. हालांकि गोंदिया से जबलपुर आने के लिए सप्ताह में पांच दिन ही ट्रेन की सुविधा है. सोमवार व शनिवार को अभी कोई ट्रेन नहीं है. रेलवे जल्द ही इस ट्रैक पर मेमू चलाने की तैयारी कर रहा है.

यह है ट्रेन की टाइमिंग

सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में कुल 12 कोच होगा. इसमें कुल 977 लोग सवार हो पाएंगे. 11 मार्च से ये ट्रेन अपने नियमित समय पर जबलपुर से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी. मदनमहल महल में 5.23 बजे पहुंच कर दो मिनट बाद रवाना होगी. सुबह 8.10 बजे नैनपुर पहुंचेगी. पांच मिनट बाद रवाना होगी. बालाघाट सुबह 9.35 बजे पहुुंच कर पांच मिनट का स्टॉपेज लेगी. गोंदिया में सुबह 10.15 बजे पहुंचेगी. 10 मिनट बाद ट्रेन चांदाफोर्ट के लिए रवाना होगी. दोपहर में 1.45 बजे चांदाफोर्ट पहुंचेगी.

वापसी में रात 11.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी

रेलवे के मुताबिक ये ट्रेन दोपहर 2.50 बजे चांदाफोर्ट से रवाना होगी. गोंदिया शाम 6.15 बजे पहुंच कर 6.25 पर रवाना होगी. बालाघाट रात 7.10 बजे पहुंचेगी और 5 मिनट का स्टापेज लेकर रवाना होगी. नैनपुर स्टेशन पर रात 8.30 पर पहुंच कर 8.35 बजे रवाना होगी. रात 11.08 बजे मदनमहल पहुंचेगी. दो मिनट बाद रवाना होकर रात 11.25 बजे जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुंचेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे का स्टेट बैंक सेे करार, जल्द ही ट्रेन के अंदर डेबिट-क्रेडिट कार्ड से होगा लेन-देन

इंदौर में मिले कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमित 6 मरीज, मचा हड़कंप

रंग लाया रेल मजदूर संघ का प्रयास, भोपाल में बनेगा पमरे का जोनल ट्रेनिंग सेन्टर

पमरे ने गुड्स ट्रेनों की एवरेज स्पीड का बनाया रिकार्ड, लोडिंग में भी किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

यहां से 9 साल बाद पटरियों पर दौड़ेगी 3 देशों को जोडऩे वाली पाकिस्तान-तुर्की ट्रेन

Leave a Reply