सतना. मध्य प्रदेश के सतना के पास नेशनल हाईवे क्रमांक-30 में सोमवार की देर रात हुये भीषण सड़क हादसे में एक बस अनियंत्रित होने के बाद बाइक सवारों को कुचलते हुये पलट गई. बाइक सवार और बस के एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हो गए. अंधेरा होने की वजह से घायल काफी देर तक खेत में ही पड़े रहे. रात डेढ़ बजे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
सतना के सिंधी कैंप की मां शारदा ट्रैवल्स की बस एमपी 19 पी 9060 रीवा के हनुमाना से नागपुर जा रही थी. बस अमदरा थाना क्षेत्र के रैगवां के पास सोमवार की रात 12 बजे पहुँची तो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस बाइक सवार को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई.
समय पर राहत नहीं मिलने से कई घायल काफी देर तक खेत में पड़े रहे. घायलों में कुछ मरीज भी शामिल थे, जो नागपुर इलाज के लिए जा रहे थे. यात्रियों का कहना है कि बस के अनियंत्रित होते ही ड्राइवर कूद कर भाग गया था. यह बस सतना के सिंधी कैम्प निवासी लक्ष्मी देवी बाधवानी के नाम पर रजिस्टर्ड है. बस की टेंपरेरी परमिट सतना से यूपी के फतेहपुर जिले के चंद्रपुर तक जारी किया गया था, लेकिन बस रीवा से नागपुर चलाई जा रही थी.
अमदरा थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश दुबे ने बताया कि एक आदमी की मौके में मौत हुई है. जबकि दूसरा यात्री मैहर में दम तोड़ दिया है. देर रात भीषण हादसे कि सूचना मिलने पर मैहर एसडीएम सुरेश अग्रवाल अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में महिला दिवस पर एबीवीपी की छात्राओं ने निकाली रैली, लहराई खुलेआम तलवार, देखें वीडियो
एमपी: महिला शक्ति का सम्मान, अध्यक्ष की आसंदी पर बैठीं एमएलए झूमा सोलंकी, मीनाक्षी वर्मा बनीं मानद गृहमंत्री
एमपी में इंदौर-भोपाल के साथ साथ अब जबलपुर में भी बढ़े कोरोना के संक्रमित
एमपी के चिंतामन रेलवे स्टेशन पर हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही उर्दू में लिखा था नाम, उर्दू पर विवाद, रेलवे बैकफुट पर
आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर आज सुबह 11 से शाम 4 बजे तक केएमपी एक्सप्रेस-वे जाम करेंगे किसान
एमपी: व्यापमं परीक्षा में फिर सामने आई गड़बड़ी, एक ही कॉलेज से 10 टॉपर, सभी के अंक और गलतियां भी समान
Leave a Reply