नई दिल्ली. सोने और चांदी के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंगलवार को सोना और चांदी दोनों ही धातुओं के दाम में तेजी देखी गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक कीमतों में तेजी के कारण दिल्ली में सोने का भाव 35 रुपए बढ़कर 43,996 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. सोना बीते कारोबार में 43,961 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी के भाव में भी तेजी
इधर चांदी के भाव की बात की जाए तो चांदी के दाम में भी उछाल देखने को मिला है. चांदी 553 रुपए बढ़कर 65,621 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. बीते कारोबार में यह 65,068 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी. अंतरराष्ट्रीय मार्केंट में सोना 1,696 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 25.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रहे. ॥
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने व चांदी के भाव
इधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सुबह 10.02 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 110 रुपए यानी 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 44,328 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. वहीं, जून में डिलिवरी वाले सोने की कीमत 144 रुपए यानी 0.32 फीसद की बढ़त के साथ 44,575 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. इससे पहले बीते सत्र में जून, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 44,431 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा था.
एमसीएक्स पर सुबह 10.04 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी का भाव 162 रुपए यानी 0.25 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 66,014 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी. जुलाई, 2021 अनुबंध वाली चांदी का भाव 208 रुपए यानी 0.31 फीसद की बढ़त के साथ 67,126 रुपए प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. वहीं, जुलाई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी का भाव 66,918 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अफ्रीकी देश कांगो में मिला सोने का पहाड़, सूचना मिलते ही लूटने दौड़ पड़े लोग, सेना लगाई गई
सोने की कीमतों में शादियों के सीजन तक और आ सकती है गिरावट, 42000 तक आ सकता है रेट
सोने की कीमतों में शादियों के सीजन तक और आ सकती है गिरावट, 42000 तक आ सकता है रेट
सोने और चांदी के दाम में आई गिरावट, 44,500 रुपये प्रति तोला पर पहुंची सोने की कीमत
सोने-चांदी के दाम में आयी गिरावट, 217 रुपये प्रति तोला सस्ता हुआ सोना
सोने के दाम में आया उछाल, चांदी भी चमकी
Leave a Reply