ब्रेड उत्तपम

ब्रेड उत्तपम

प्रेषित समय :10:40:32 AM / Wed, Mar 10th, 2021

ज्यादातर घरों में ब्रेकफास्ट में ब्रेड का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में अक्सर उसकी कुछ स्लाइसेज़ बच जाती हैं और नया पैकेट आने के बाद घर में लोग उसे नहीं खाते। तो ऐसे में बची हुई ब्रेड में बनाएंगे एक हेल्दी नाश्ता।

सामग्री :

6 ब्रेड की स्लाइसेज़, 1/4 कप सूजी, 2 टेबलस्पून चावल का आटा, 1/4 कप दही (अच्छी तरह फेंटा हुआ), जरूरत भर पानी, नमक स्वादानुसार

टॉपिंग्स के लिए सामग्री

1 बारीक कटा प्याज, 1 बारीक कटा टमाटर, 3 टेबलस्पून बारीक कटा धनिया, बारीक कटा करी पत्ता, 2 बारीक कटी हरी मिर्च, नमक व काली मिर्च पाउडर

अन्य सामग्रीः सेंकने के लिए तेल

विधि :

एक बोल में ब्रेड की स्लाइसेज़ को तोड़कर डालें। इसमें सूजी, चावल का आटा, दही, पानी और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इस मिक्सचरि को ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड कर लें, जिससे मिश्रण अच्छी तरह मिक्स हो जाए। इसे करीब 20 मिनट के लिए ढककर रखें। नॉनस्टिक पैन में तेल लगाएं। मिश्रण को फैलाएं। अब एक-एक कर टॉपिंग्स की सामग्री फैलाएं। ऊपर से नमक और काली मिर्च पाउडर डालें। प्लेट में ब्रेड उत्तपम निकालें। मनपसंद चटनी के साथ गर्मागर्म परोंसे।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जिंजर गार्लिक पनीर

भरवां पनीर भिंडी

पनीर तंदूरी

जायकेदार पनीर पुलाव

नाश्ते में खाएं 1 कटोरी कच्चा पनीर, मिलेंगे ये लाजवाब फायदे

आलू-पनीर परांठा

पनीर दिलबहार

कश्मीरी पुलाव

सोया चंक्स पुलाव

सोया पुलाव

Leave a Reply