नई दिल्ली. पेशेवर भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह के गोवा में होने वाले आगामी मुकाबले के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शनिवार से शुरू होगी। इस मुकाबले के प्रतिद्वंद्वी की घोषणा अभी नहीं की गई है। डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसीफिक सुपर मिडिलवेट खिताब धारक विजेंदर 19 मार्च को रिंग में वापसी करेंगे।
विजेंदर के मुकाबले के अलावा फैन्स को छह अन्य मुकाबले भी देखने को मिलेंगे जिसमें भारत के 12 शीर्ष मुक्केबाज हिस्सा लेंगे। सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए प्रमोटर्स ने आयोजन स्थल की क्षमता के सिर्फ 50 प्रतिशत टिकट बेचने का फैसला किया है। मुकाबले के सिर्फ 150 टिकट उपलब्ध होंगे।
विभिन्न वर्ग में टिकटों की कीमत 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक होगी। टिकट बुकमाइशो.कॉम पर उपलब्ध होंगे। अपनी तरह का यह पहला मुकाबला गोवा में मैजिस्टिक प्राइड कैसिनो जहाज के डेक पर होगा।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारतीय महिलाा टीम ने दफ्रीका को नौ विकेट से रौंदा, मंधाना-पूनम की फिफ्टी, झूलन की घातक गेंदबाजी
भारतीय महिला हॉकी टीम दूसरे मैच में जर्मनी से 0-1 से हारी
365 रन पर सिमटी भारतीय पारी, कैरियर के पहले शतक से चूके वाशिंगटन सुंदर
दस लाख भारतीय ग्रामीण महिला उद्यमियों की मदद करेगा गूगल, सुंदर पिचाई का ऐलान
Leave a Reply