नई दिल्ली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. आज यानी शनिवार 6 मार्च को मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम अच्छी स्थिति में है. 297/7 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम 114.4 ओवर में 365 रन पर ढेर हो गई. वॉशिंग्टन सुंदर 96 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत के पास अब 160 रन की बढ़त है.
मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज वॉशिंग्टन सुंदर और अक्षर पटेल ने आठवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। इसके बाद अक्षर पटेल ने एक रन चुराने के चक्कर में अपना विकेट खो दिया. वे 43 रन बनाकर रन आउट हो गए और अपने पहले टेस्ट अर्धशतक से चूक गए. नौवें विकेट के रूप में इशांत शर्मा पवेलियन लौटे, जो बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए.
मैच के दूसरे दिन भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सात विकेट पर 294 रन बनाये, जिससे इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 89 रन की हो गई है. विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने 118 गेंदें खेलकर 101 रन बनाये और सुंदर नाबाद 60 के साथ सातवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की.
आखिरी विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज पवेलियन लौटे. उन्हें बेन स्टोक्स ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इस तरह दूसरे छोर पर वॉशिंग्टन सुंदर 96 रन बनाकर नाबाद रहे और अपने टेस्ट करियर के पहले शतक से चूक गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टीम इंडिया का पलटवार: 81 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की दूसरी पारी, अक्षर ने लिये 5 विकेट
145 रनों पर सिमटी टीम इंडिया की पारी, रूट ने झटके 5 विकेट
अहमदाबाद टेस्ट: 112 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी, अक्षर पटेल ने झटके छह विकेट
Leave a Reply