नंदीग्राम हादसा: शुरुआती जांच में हुआ खुलासा, हमला नहीं संभवत: दुर्घटना में घायल हुईं ममता बनर्जी

नंदीग्राम हादसा: शुरुआती जांच में हुआ खुलासा, हमला नहीं संभवत: दुर्घटना में घायल हुईं ममता बनर्जी

प्रेषित समय :17:07:05 PM / Thu, Mar 11th, 2021

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुए हादसे पर जारी जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है. स्थानीय पुलिस को जांच के शुरुआती दौर में पता चला है कि सीएम बनर्जी को चोटें हमले की वजह से नहीं संभवत: दुर्घटना की वजह से आई हैं.

गौरतलब है कि बुधवार शाम नंदीग्राम में सीएम घायल हो गईं थीं. इसके बाद से ही राज्य में सियासत तेज हो गई थी. हमले का आरोप लगा रहे सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं पार्टी लगातार जांच की मांग कर रही थी.

स्थानीय पुलिस ने शुरुआती जांच के दौरान दुर्घटना की संभावना जताई है. हालांकि पुलिस की तरफ से चुनाव आयोग को सौंपी गई रिपोर्ट किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची है. मामले की जांच लगातार जारी है. पड़ताल कर रही टीम मौके पर मौजूद चश्मदीद से पूछताछ कर रही है और मौके से सबूत जुटा रही है. सूत्रों ने बताया है कि इस दौरान बनर्जी की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

वहीं कथित रूप से हमले का शिकार होने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक वीडियो मैसेज जारी किया था. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर जारी किए गए वीडियो में टीएमसी प्रमुख ने शांत रहने की अपील की थी. इस दौरान उन्होंने साफ किया था कि वे चोट के दौरान अपनी चुनावी कार्यक्रमों पर लगाम नहीं लगाएंगी, बल्कि व्हील चेयर पर बैठकर काम पूरा करेंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस ने खोला ममता के खिलाफ मोर्चा, अधीर रंजन चौधरी ने कहा सहानुभूति हासिल करने की कोशिश

ममता बनर्जी के पैर में गंभीर चोटें, सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत

ममता बनर्जी के पैर में गंभीर चोटें, सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत

प.बंगाल में बवाल, सीएम ममता बनर्जी का पैर कुचलने की कोशिश, बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप

प.बंगाल में बवाल, सीएम ममता बनर्जी का पैर कुचलने की कोशिश, बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप

बंगाल चुनाव: शिव मंदिर में जलाभिषेक के बाद ममता बैनर्जी ने नंदीग्राम में भरा नामांकन

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल में सर्वे तो ममता के साथ हैं, कैसे मात देंगे मोदी?

Leave a Reply