वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की जनहित याचिका

वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की जनहित याचिका

प्रेषित समय :08:58:29 AM / Sat, Mar 13th, 2021

नई दिल्ली. शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की है. अपनी याचिका में वसीम रिजवी ने कहा है कि कुरान की इन आयतों से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है.

वसीम रिजवी का कहना है कि मदरसों में बच्चों को कुरान की इन आयतों को पढ़ाया जा रहा है, जिससे उनका ज़हन कट्टरपंथ की ओर बढ़ रहा है. उनकी इस पीआईएल पर विवाद पैदा हो गया है, क्योंकि कई मुस्लिम मौलानाओं का कहना है कि कुरान से कुछ भी नहीं हटाया जा सकता.

वसीम रिजवी ने अपनी पीआईएल में कहा है कि कुरान की इन 26 आयतों में हिंसा की शिक्षा दी गई है और कोई भी ऐसी तालीम जो आतंकवाद को बढ़ावा देती है, उसे रोका जाना चाहिए. रिजवी ने कहा है कि देशहित में कोर्ट को इन आयतों को हटाने के आदेश देने चाहिए. उन्होंने कहा कि इन आयतों को कुरान में बाद में शामिल किया गया है.

रिजवी का कहना है कि मोहम्मद साहब के बाद पहले खलीफा हजरत अबू बकर, दूसरे खलीफा हजरत उमर और तीसरे खलीफा हजरत उस्मान ने कुरान की आयतों को इक_ा करके उसे किताब की शक्ल में जारी किया. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा कि इन तीनों खलीफाओं ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके इस तरह की आयतों को डाल दिया.

वसीम रिजवी की इस पीआईएल पर मुस्लिम समुदाय में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. समुदाय के कई नेताओं और मौलानाओं ने रिजवी की जनहित याचिका की सख्त निंदा की है और इसका विरोध किया है. मुस्लिम मौलानाओं का कहना है कि कुरान से कुछ भी हटाया नही जा सकता.

मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि याचिका ने करोड़ो मुसलमानों के जज्बातों को ठेस पहुंचाई है. वहीं ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि 26 आयतें हटाना तो दूर की बात है, क़ुरान से एक शब्द या एक बिंदु भी नहीं निकाला जा सकता. मौलानाओं ने सरकार से वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राज्य सरकार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को चुनाव आयुक्त बनाना भारत के संविधान के विरुद्ध: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय : सहमति से लिव-इन में रहकर शारीरिक संबंध बनाना दुष्कर्म नहीं

सुप्रीम कोर्ट का किरायेदार-मकान मालिक विवाद पर बड़ा फैसला, पेनल्टी भी दो और रेंट भी चुकाओ

सुप्रीम कोर्ट का निर्णय: ससुराल में पत्नी को लगी किसी भी तरह की चोट के लिये पति जिम्मेदार

ओटीटी अश्लील कंटेंट पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी, कानून बनाने के निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- किन्नर क्यों नहीं कर सकते रक्तदान? बैन पर उठाया सवाल, मांगा केंद्र से जवाब

वयस्क होने तक नहीं, पहली डिग्री मिलने तक बेटे का खर्च उठाए पिता : सुप्रीम कोर्ट

OTT प्लेटफार्म पर दिखाई जा रही है अश्लील सामग्री, उन पर नियंत्रण लगाना जरूरी: सुप्रीम कोर्ट

पत्नी अपने पति की गुलाम या विरासत नहीं, साथ रहने नहीं किया जा सकता मजबूर: सुप्रीम कोर्ट

Leave a Reply