फर्जी कागजात रखकर बैंक से लोन लेने वाले दम्पति गिरफ्तार, मृत व्यक्ति के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर करा ली थी रजिस्ट्री

फर्जी कागजात रखकर बैंक से लोन लेने वाले दम्पति गिरफ्तार, मृत व्यक्ति के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर करा ली थी रजिस्ट्री

प्रेषित समय :16:56:22 PM / Sat, Mar 13th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ममता झा व उसके  पति नवीनचंद्र झा ने मृत व्यक्ति की स्थान पर दूसरे को खड़ा कर मकान की रजिस्ट्री करा ली, इसके बाद उक्त मकान पर लोन ले लिया. लोन की किश्त न  जाने से बैंक के कर्मचारियों का नोटिस पहुंचा तो पीडि़त महिला गीता राजपूत घबरा गई, उन्होने मामले की शिकायत थाना ओमती में की, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ममता व उनके पति नवीनचंद्र झा को हिरासत में लेकर तीसरे आरोपी आरासिंह की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार सुभाष नगर महाराजपुर अधारताल निवासी गीता राजपूत उम्र 49 वर्ष के पति रमेश उर्फ हेमराजराज सिंह राजपूत को एमपी हाउसिंग बोर्ड द्वारा नियमानुसार वर्ष 1998 में एक एलआईजी मकान आवंटित किया गया था, जहां पर गीता परिवार के साथ निवासरत रही. वर्ष 2005 में रमेशसिंह की मृत्यु हो गई. वर्ष 2015 में गीता राजपूत को पता चला कि उक्त मकान ममता व उनके पति नवीनचंद्र झा निवासी ईडब्ल्यूएस निवासी महाराजपुर ने अपने सहयोगी आरासिंह व हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने गीता के पति रमेश सिंह को मरने के बाद भी जीवित बताकर नकली फोटो व हस्ताक्षर से उक्त जमीन को अपने नाम करा लिया.

इसके बाद उक्त जमीन को सेन्ट्रल बैंक महानद्दा में गिरवी रखकर लोन ले लिया. इन सारी बातों की जानकारी महिला गीतासिंह राजपूत को उस वक्त लगी जब बैंक से लोन की किश्त चुकाने  नोटिस मिला, फिर उन्होने मामले की जानकारी हासिल की तो यह तथ्य सामने आए. पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद ममता झा, नवीनचंद्र झा व  आरा सिंह एवं अन्य के विरूद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि का अपराध दर्ज कर तलाश शुरु कर दी, तलाशी के दौरान खबर मिली कि दम्पति ममता झा उम्र 41 वर्ष एवं नवीनचंद्र झा उम्र 52 वर्ष घर आए है, जिसपर दोनों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया, वहीं फरार आरासिंह को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: जबलपुर पुलिस ने अतरराज्यीय महिला तस्करों का किया खुलासा, राजस्थान ले जाकर बेचते थे

जबलपुर में प्रभारी संयुक्त संचालक परीक्षाओं की चिंता छोड़, अभी से सेवानिवृति कार्यक्रम आयोजित कराने में व्यस्त

जबलपुर में मेट्रो बस ने बाईक सवार तीन नाबालिगों को कुचला, एक की मौत, दो घायल

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर 11 लाख रुपये के नोटों के साथ पकड़ाया यात्री, देखें वीडियो

जबलपुर-पुणे, बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में किया विस्तार, कोयम्बरटूर ट्रेन निरस्त

जबलपुर में पूर्व विधायक के बेटे ने डाक्टर की कनपटी पर तानी रिवाल्वर, दी धमकी, मार दूगा गोली

Leave a Reply