जबलपुर-पुणे, बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में किया विस्तार, कोयम्बरटूर ट्रेन निरस्त

जबलपुर-पुणे, बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में किया विस्तार, कोयम्बरटूर ट्रेन निरस्त

प्रेषित समय :19:31:07 PM / Wed, Mar 10th, 2021

जबलपुर. रेलवे ने जबलपुर से प्रारंभ होने वाली जबलपुर-पुणे-जबलपुर व जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस- जबलपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में विस्तार कर दिया है. यह गाड़ी अपने निर्धारित दिवस, ठहराव व समय सारिणी के मुताबिक ही चलेगी. वहीं जबलपुर-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन को अगली ट्रिप के लिए निरस्त किया गया है.

पमरे प्रशासन के मुताबिक गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे हर सोमवार को चलने वाली यह गाड़ी अब 29 मार्च से बढ़ाकर 28 जून 20121 तक, गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर हर मंगलवार 30 मार्च से बढ़ाकर 29 जून 2021 तक, गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस हर शुक्रवार को 26 मार्च से बढ़ाकर 28 मई व गाड़ी संख्या 02133 हर शनिवार को 27 मार्च से बढ़ाकर 29 मई तक विस्तारित किया गया है.

जबलपुर-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन निरस्त

रेलवे द्वारा मुंबई मंडल के कल्याण-कसारा रेलखंड पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक 14 मार्च को लिया जा रहा है, जिसके कारण पश्चिम मध्य रेलवे से चलने और टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है. दिनांक 13 मार्च को गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर से कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन और वापसी में दिनांक 15 मार्च 2021 को गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बरटूर-जबलपुर ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन अब विरमगाम स्टेशन पर भी रुकेगी

जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन उद्घाटित, रेलवे स्टेशन पर सांसद की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम

जबलपुर-चांदाफोर्ट नई ट्रेन का उद्घाटन 8 को, सप्ताह में तीन दिन चलेगी, यह है टाइम टेबिल

रेलवे का स्टेट बैंक सेे करार, जल्द ही ट्रेन के अंदर डेबिट-क्रेडिट कार्ड से होगा लेन-देन

इंदौर में मिले कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमित 6 मरीज, मचा हड़कंप

रंग लाया रेल मजदूर संघ का प्रयास, भोपाल में बनेगा पमरे का जोनल ट्रेनिंग सेन्टर

Leave a Reply