मुजफ्फरनगर. उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अजीब मामला सामने आया है. शादी के पांच माह बाद तक जब दुल्हन ने सुहागरात नहीं मनाने दी तो दूल्हे को शक होने लगा. आखिरकार जब मेडिकल जांच कराई गई तो बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा निकला. दरअसल मेडिकल टेस्ट के बाद पता चला कि जिस युवती से युवक की शादी हुई थी, वह किन्नर थी. इस बात का खुलासा होने पर घर की खुशी चंद मिनटों में मायूसी में बदल गई. वहीं युवती ने ससुराल पक्ष पर बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. इस मामले में घंटों थाने पर हंगामा चलता रहा. ससुराल वालों ने अब बहू को घर में रखने से इनकार कर दिया.
28 अक्टूबर 2020 को हुई थी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के निवासी युवक की शादी 28 अक्टूबर, 2020 को सहारनपुर निवासी युवती से हुई थी. हंसी-खुशी से युवती को दुल्हन बनाकर घर लाया गया. दुल्हन ने कुछ माह तक बहाना बनाकर पति से संबंध स्थापित नहीं किए. शक होने पर जब मेडिकल टेस्ट कराया गया तो खुलासा हुआ कि किन्नर है. परिवार में पढ़ी-लिखी बहू आने की खुशी काफूर हो गई. युवक के स्वजन ने मायके वालों को इसकी जानकारी दी और धोखे से किन्नर से शादी कराने का आरोप लगाया.
जब विवाद बढऩे लगा तो शुक्रवार को युवती ने पुलिस को फोन कर उसे ससुराल वालों द्वारा बंधक बनाने की जानकारी दी. पुलिस युवती और ससुराल वालों को थाने ले आई. इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया था. युवती को उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. युवक के रिश्तेदारों का कहना है कि शादी के समय उनसे किन्नर होने की बात छिपाई गई. शादी के बाद से ही उसने युवक को अपने पास नहीं आने दिया. शक होने पर उसने पति पर सर्जरी और अनैतिक संबंध बनाने का दबाव बनाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के छिंदवाड़ा बाजार में वसूली करने पहुंच गए नागपुर के किन्नर, हुआ टकराव
उड़ीसा के सोनपुर में अपनी विदाई में जमकर रोई रोई दुल्हन, पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत
शादी में अनोखा गिफ्ट : दूल्हा-दुल्हन को दोस्तों ने दिया एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल और प्याज
दुल्हनों के लिए ख़ास तौर पर उपयोगी ये 5 इंडियन समर वेडिंग मेकअप टिप्स
Leave a Reply