पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बिलपठार शहपुरा रोड पर पुलिस ने एक ऐसे पिकअप वाहन को पकड़ा है, जिसमें लौकी के नीचे 13.50 लाख रुपए की शराब छिपाकर लाई जा रही थी. पुलिस ने पिकअप वाहन सहित आगे आगे चल रहे स्कार्पियो वाहन को भी बरामद किया है. पुलिस ने मामले में 6 अवैध कारोबारियों को हिरासत में लिया है, जो शराब लेकर आ रहे थे.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 05 जी 6959 में अंग्रेजी शराब की 193 पेटियां लोड करने के बाद ऊपर से लौकी सहित अन्य सब्जियां डालकर सोनूसिंह ठाकुर उम्र 19 वर्ष नई बस्ती रांझी, वीरेन्द्र काछी 18 वर्ष झंडा चौक रांझी इटारसी से जबलपुर के लिए रवाना हुए, पिकअप वाहन के आगे आगे एक स्कार्पियो गाड़ी क्रमांक एमपी 28 सी 3055 में बैठकर मनीषगिरी गोस्वामी 25 वर्ष उसका छोटा भाई राहुल गोस्वामी 22 वर्ष निवासी ग्रीनसिटी शिवाजी चौक माढ़ोताल रैकी करते हुए चल रहे थे, जैसे ही दोनों वाहन बिलपठार रेल फाटक के पास पहुंचे तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पहले स्कार्पियो उसके बाद पिकअप वाहन को रोककर चारों युवकों को हिरासत में ले लिया, इसके बाद पिकअप वाहन पर डला तिरपाल हटाकर देखा गया तो ऊपर लौकी सहित अन्य सब्जियां दिखाई दे रही थी. पुलिस ने सारी सब्जियों को हटाकर देखा तो अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली, पुलिस ने लोडिंग वाहन से करीब 193 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. आरोपियों को पकडऩे में शहपुरा टीआई चूड़ामणि शुक्ला, एसआई धर्मेन्द्र राजपूत, आरती मंडलोई, आरक्षक विकास, प्रमोद, क्राइम ब्रांच के एएसआई प्रमोद पांडेय, अजय पांडेय, अजय लोधी, रुस्तम अली की सराहनीय भूमिका रही.
इस ब्रांड की शराब मिली-
पुलिस ने लोडिंग वाहन से 150 पेटी देशी शराब, 20 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब, 5 पेटी रायल चैलेन्ज, 2 पेटी मैकडावल, 2 पेटी सिग्नेचर, 5 पेटी रायल स्टेज, 4 पेटी ब्लेण्डर प्राइड, 5 पेटी स्टार्लिंग(आर) बरामद की है. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि उक्त शराब जबलपुर में कहां सप्लाई करने ले जा रहे है, इस अवैध कारोबार में जबलपुर के और कौन कौन लोग शामिल है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-और बरतो लापरवाही, इंदौर, भोपाल के साथ साथ जबलपुर में भी लग सकता है रात्रिकालीन कर्फ्यू
जबलपुर में शुभ मोटर्स के संचालक के पुत्र नशे में धुत्त होकर मचाया कोहराम, देखें वीडियो
Leave a Reply