जबलपुर-हरिद्वार वीकली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार, टाइम टेबिल में बदलाव, अब इस समय पर चलेगी ट्रेन

जबलपुर-हरिद्वार वीकली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार, टाइम टेबिल में बदलाव, अब इस समय पर चलेगी ट्रेन

प्रेषित समय :18:03:19 PM / Fri, Mar 12th, 2021

जबलपुर. रेलवे ने जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में ेविस्तार कर दिया है, अब यह ट्रेन अब 30 जून तक संचालित होगी, वहीं समयावधि में विस्तार करने के साथ-साथ इस ट्रेन की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. खासकर हरिद्वार से जबलपुर आगमन के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे केे सतना, मैहर, कटनी व जबलपुर आगमन का समय बदल रहा है.

रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी संख्या 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. विस्तारित अवधि में इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में संशोधन किया गया है. यह स्पेशल गाड़ी अपने निर्धारित दिवस के अनुसार ही चलेगी.

गाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार बुधवार 31.03.2021 से 30.06.2021 तक और गाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार -जबलपुर गुरुवार 01.04.2021 से 01.07.2021 तक चलेगी.

इस तारीख से होगा टाइमिंग मेें बदलाव

गाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संशोधित समय सारणी 07 अपै्रल 2021 को जबलपुर से एवं वापसी में गाड़ी संख्या 02192 दिनांक 08 अपै्रल 2021 को प्रभावी होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमृतसर: 169 दिनों बाद पटरियों से हटे किसान, ट्रेन सेवा फिर होगी बहाल

जबलपुर-पुणे, बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में किया विस्तार, कोयम्बरटूर ट्रेन निरस्त

मैहर में देवी दर्शन करके ट्रेन से लौट रहा युवक हुआ लापता, हिरन नदी में उतराती मिली लाश..!

सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन अब विरमगाम स्टेशन पर भी रुकेगी

जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन उद्घाटित, रेलवे स्टेशन पर सांसद की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम

जबलपुर-चांदाफोर्ट नई ट्रेन का उद्घाटन 8 को, सप्ताह में तीन दिन चलेगी, यह है टाइम टेबिल

Leave a Reply