पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच तस्करों को रेलवे स्टेशन गढ़ा मालगोदाम के पास इंडिकों कार, मोटर साइकल व एक्टिवा सवार पांच तस्करों को गिरफ्तार कर 53 किलो गांजा बरामद किया है, पकड़े गए आरोपियों में से एक अनिल शुक्ला के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, सात कारतूस भी बरामद किए है. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उक्त गांजा कहां से लाए थे किसे सप्लाई करने वाले थे.
इस संबंध में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन मालगोदाम गढ़ा के पास अनिल पिता एसके शुक्ला के खेत के सामने सिल्वर कलर की टाटा इंडिको कार क्रमांक यूपी 66 टी 2121 में कुछ लोग बैठे रहे, वहीं बिना नम्बर की मोटर साइकल व एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएस 7516 खड़ी रही, जिसपर क्राइम ब्रांच व तिलवारा थाना की पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दे दी, जहां से पुलिस ने हरिहर प्रसाद प्रजापति उम्र 55 वर्ष निवासी शीतलामाई घमापुर, अनिल कुमार शुक्ला उम्र 54 वर्ष निवासी एफआर 8 सत्यमेव जयते अपार्टमेंट डी ब्लाक तहसील चौक के पास बेलबाग, विवेक राय उम्र 26 वर्ष निवासी रायल स्कूल के पास संजीवनीनगर, राजा मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी अमरपाटन जिला सतना हाल परेठा ग्राउण्ड के पास रामपुर गोरखपुर, व अजय यादव उम्र 26 वर्ष निवासी दमोह जिला दमोह को हिरासत में ले लिया, इसके बाद कार की पीछे सीट पर तीन सफेद पन्नियों में रखा 53 किलो 270 ग्राम गांजा मिला, पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त करने के बाद आरोपियों की तलाशी ली तो अनिल शुक्ला के पास से एक पिस्टल, सात कारतूस, पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए.
क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्यवाही से देर रात से ही शहर में चर्चाओं का माहौल बन गया, पकड़े गए आरोपियों में अनिल कुमार शुक्ला शहर के चर्चित व्यक्तियों में से एक है, जब पता चला कि वह गांजा का अवैध कारोबार करता है तो लोग अवाक रह गए. आरोपियों को पकडऩे में तिलवारा टीआई सतीष पटैल, क्राइम ब्रांच के एएसआई आरपी बर्मन, राधेश्याम दुबे, ओमनारायण, अमीरचंद, आनंद तिवारी, रोहित द्विवेदी, मुकुन्द गौतम, एएसआई लेखराम नादोनिया, गोविंद सिंह, आरक्षक राजेश धुर्वे, हरिसिंह, धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही.
पकड़े गए आरोपियों के नाम-
-हरिहर प्रसाद प्रजापति पिता शिवनाथ प्रसाद प्रजापति उम्र 55 वर्ष निवासी शीतलामाई के पास घमापुर ए
-अनिल कुमार शुक्ला पिता एसके शुक्ला उम्र 54 वर्ष निवासी सत्यमेव जयते अपार्टमेंट डी ब्लाक तहसील चैक के पास बेलबाग
-विवेक राय पिता श्याम लाल राय उम्र 26 वर्ष निवासी रायल स्कूल के पास दुर्गा कालोनी संजीवनीनगरए
-राजा मिश्रा पिता लालजी मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी अमरपाटन जिला सतना हाल परेठा ग्राउण्ड के पास रामपुर गोरखपुर
-अजय यादव पिता ज्ञानचंद यादव उम्र 26 वर्ष निवासी जबलपुर नाका दमोह जिला दमोह
यहां से पकड़े गए गांजा तस्कर-
गढ़ा रेलवे स्टेशन मालगोदाम जबलपुर मप्र.
आरोपियों से बरामद माल-
एक कार, एक मोटर साइकल, एक एक्टिवा, पांच मोबाइल फोन, एक पिस्टल, सात कारतूस
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुंबई पुलिस ने तस्करों से जब्त किया 3.5 करोड़ रुपये कीमत का 1800 किलो गांजा
मादक पदार्थो की मंडी बने जबलपुर में पकड़े गए नशे के सौदागर, भारी मात्रा में गांजा बरामद
गांजा तस्कर महिला फरार, बाईक सवार युवक गिरफ्तार..!
जबलपुर में पकड़ी गई गांजा तस्कर महिला, आसपास के जिलों फैला है कारोबार
Leave a Reply