जबलपुर. रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर से होकर यूपी-बिहार, मुंबई, पुणे की ओर चलने वाली 8 जोड़ी गाडिय़ों के संचालन अवधि में विस्तार किया है. अब यह स्पेशल ट्रेन जुलाई माह तक चलेंगी.
रेलवे के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली कई फेस्टिवल स्पेशल यात्री गाडिय़ां चल रही हंै. इन फेस्टिवल स्पेशल गाडिय़ों के संचालन की अवधि में विस्तार किया जा रहा है. यह फेस्टिवल स्पेशल गाडिय़ाँ अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कम्पोजिशन के अनुसार ही चलेंगी.
इन नियमों का पालन जरूरी
इस ट्रेन में चलने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन आदि नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मेमू ट्रेन के कई रैक भोपाल मंडल पहुंचे, जबलपुर से फिलहाल चलाने की संभावना नहीं
Leave a Reply