टी-20 मैच : इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 157 का टारगेट, कोहली की 27वीं फिफ्टी

टी-20 मैच : इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 157 का टारगेट, कोहली की 27वीं फिफ्टी

प्रेषित समय :21:25:56 PM / Tue, Mar 16th, 2021

अहमदाबाद. इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 157 रन का टारगेट दिया. टीम ने आखिरी 5 ओवर में 69 रन जड़े. इसके जवाब में इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर और जेसन रॉय क्रीज पर हैं.
कोहली शुरुआत में फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे. उनकी जगह रोहित शर्मा कमान संभाली थी. हालांकि, दूसरे ओवर में कोहली ने मैदान पर एंट्री की.
भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 156 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने 46 बॉल पर सबसे ज्यादा 77 रन की नाबाद पारी खेली. टी-20 में कोहली की यह 27वीं फिफ्टी है. उन्होंने 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अब लगातार दो फिफ्टी लगाई हैं. पिछले मैच में उन्होंने 73 रन बनाए थे. हार्दिक पंड्या ने 15 बॉल पर 17 और ऋषभ पंत ने 20 बॉल पर 25 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20+ रन का आंकड़ा नहीं छू सका. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 3 और क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट लिए.

दोनों टीम में एक-एक बदलाव

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. सूर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा की वापसी हुई. रोहित और लोकेश राहुल ओपनिंग करेंगे. सूर्यकुमार ने पिछले मैच में ही डेब्यू किया था. हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था.

मोर्गन 100 टी-20 खेलने वाले वर्ल्ड के चौथे प्लेयर बने

इंग्लिश टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम में एक बदलाव किया. टॉम करन की जगह मार्क वुड को मौका दिया. मोर्गन अपना 100वां टी-20 खेल रहे हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे वर्ल्ड के चौथे प्लेयर बन गए हैं. पाकिस्तानी शोएब मलिक 116 मैच के साथ टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जो अपना 109वां टी-20 खेल रहे. न्यूजीलैंड के रोस टेलर 102 मैच के साथ तीसरे प्लेयर हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

9 अप्रेल से आईपीएल, फाइनल समेत प्ले-ऑफ अहमदाबाद में होगा, पहली बार कोई टीम घर में नहीं खेलेगी

अहमदाबाद टेस्ट: ऋषभ पंत के शतक से भारत मजबूत, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 294/7

चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे बुमराह: निजी कारण से तेज गेंदबाज ने नाम वापस लिया, इंग्लैंड से 4 मार्च को होना है मुकाबला

Leave a Reply