सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी F62 को बेहद सस्ते में खरीदने का शानदार मौका दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक सेल चल रही है, और यहां पर स्मार्टफोन्स को बेहतरीन डील पर घर लाया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये रखी गई थी, लेकिन सेल से फोन को सिर्फ 16,898 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस ऑफर का फायदा पाने के लिए ग्राहकों को Flipkart Smart Upgrade का इस्तेमाल करना पड़ेगा. यानी कि इस फोन पर 7,101 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं तो फोन की खरीद पर 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशंस...
सैमसंग गैलेक्सी F62 में 6.7 इंच का सुपर AMOLED+ इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. फोन में कंपनी का एक्सीनोस 9825 प्रोसेसर दिया है. इस फोन को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है, जो कि माइक्रो SD के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन यूआई 3.1 पर काम करता है.
कैमरे के तौर पर गैलेक्सी F62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में फ्रंट के तौर पर सेल्फी कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए गैलेक्सी एफ62 में 7000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस, जीपीआरएस, माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Redmi के 7,499 रुपये वाले बजट स्मार्टफोन को सिर्फ 353 रुपये में लाएं घर
Asus ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 18GB रैम वाला स्मार्टफोन
सस्ता हुआ Realme का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन C15
Realme C21 स्मार्टफोन, 9 हजार से भी कम कीमत में हुआ लांच
एक तिहाई युवाओं को स्मार्टफोन की लत, बढ़ा कई बीमारियों का खतरा
64MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले फीचर्स के साथ Realme GT 5G स्मार्टफोन हुआ लांच
Leave a Reply