तिरुवनंतपुरम. केरल में गुरुवायुर विधानसभा सीट पर मुस्लिम लीग के प्रत्याशी केएनए खादर श्रीकृष्ण मंदिर में दर्शन कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दिलचस्प है कि खादर ने मंदिर दर्शन के साथ अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने कहा है कि-मेरा भरोसा है कि भगवान गुरुवायुरप्पन (श्री कृष्ण) भोग स्वीकार करेंगे. मुझे भरोसा है कि उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है.
मंदिर दर्शन के दौरान खादर ने भी सामान्य लोगों की तरह दर्शन किए. उन्होंने साफ किया-हम भगवान के सामने प्रार्थना करते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. हम सभी समुदायों के धार्मिक स्थलों का सम्मान करते हैं. मैं मनथला की जुमा मस्जिद भी गया था. इसके अलावा मैं पालायुर चर्च में भी गया था. ईश्वर एक है और इस बात की पुष्टि वेद भी करते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर जिस इलाके में स्थित है वो उसके विकास के लिए काम करेंगे. इस बीच राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ मुस्लिम संगठनों ने खादर के इस कदम की आलोचना भी है. मुस्लिम संगठनों ने कहा कि खुद सेकुलर दिखाने के लिए हिंदू देवी देवताओं की पूजा को स्वीकार नहीं किया जा सकता.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में पुलिस एनकाउंटर में पिछले 4 साल में अब तक 135 अपराधी ढेर, 51 मुस्लिम
राजपक्षे सरकार का फैसला, श्रीलंका के मुस्लिम सांसदों से नहीं मिल सकेंगे इमरान
मुस्लिम लड़की को निकाह के लिए बालिग होना जरूरी नहीं: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश
मुस्लिम लड़की को निकाह के लिए बालिग होना जरूरी नहीं: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश
मां की मौत होते ही भतीजे ने हड़प लिए जेवर, मुस्लिम बेटी पहुंची थाना..!
Leave a Reply