धारा 370 खत्म करने के बाद भी नहीं बदले कश्मीर के हालात: फारूक अब्दुल्ला

धारा 370 खत्म करने के बाद भी नहीं बदले कश्मीर के हालात: फारूक अब्दुल्ला

प्रेषित समय :21:19:41 PM / Thu, Mar 18th, 2021

चंडीगढ़. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि धारा 370 हटाने के बाद भी कश्मीर के हालात नहीं बदले हैं. उन्होंने दावा किया है कि वहां अभी भी पत्थरबाजी जैसे घटनाओं पर रोक नहीं लग पाई है.

अब्दुल्ला गुरुवार को पंजाब के फिरोजपुर में सारागढ़ी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. अब्दुल्ला वीरवार को पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी के घर पर रुके थे. उन्होंने कहा कि धारा 370 जम्मू कशमीर का अधिकार है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धारा 370 को बहाल करने के लिए उन्होंने कभी चीन से मदद मांगने की बात नहीं कही. उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ ही खड़े हैं.

उद्योगों का नहीं हुआ विस्तार- अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में उद्योगों का भी विस्तार नहीं हो पाया है. एक भी इंडस्ट्री उद्योगों के नाम पर नहीं लगाई गई है. पूरे कश्मीर में अभी भी पहले जैसे ही हालत हैं. कश्मीर के लोगों की मन की भावना को अभी भी समझाा नहींं जा रहा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के राजा हरि सिंह और और वहां के लोगों ने देश के बंटवारे के बाद धारा 370 की वकालत की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता: मुठभेड़ में मारा गया जैश कमांडर सज्जाद अफगानी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

कश्मीर घाटी में बन रहा पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा ब्रिज

जम्मू-कश्मीर में महसूस किये गये भूकंप के हल्के झटके, जानमाल को कोई नुकसान नहीं

जम्मू-कश्मीर में अवैध तरीके से रह रहे 168 रोहिंग्या मुसलमानों को भेजा गया होल्डिंग सेंटर

Leave a Reply