नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने होली के त्यौहार को देखते हुए यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. उत्तर रेलवे ने 18 जोड़ी (36) होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है. उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा कि वह विभिन्न गंतव्यों के लिए होली स्पेशल रेलगाडिय़ों का संचालन करने वाला है. यात्रियों को यात्रा के दौरान सभी कोरोना वायरस संबंधित प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि होली के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे 21 मार्च से 31 मार्च के बीच 18 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा. होली स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली सहित कई रेलवे स्टेशनों से संचालित की जाएंगी.
यह है ट्रेन की पूरी सूची
>> 03512 आसनसोल-टाटानगर स्पेशल ट्रेन (रविवार, मंगलवार और शुक्रवार)
>> 03511 टाटानगर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार, मंगलवार और शुक्रवार)
>> 03509 आसनसोल-गोंडा स्पेशल ट्रेन (सोमवार)
>> 03507 आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (शुक्रवार)
>> 02335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टी स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
>> 02336 लोकमान्य तिलक टी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
>> 03510 गोंडा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (बुधवार)
>> 03508 गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (शनिवार)
>> 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
>> 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
>> 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
>> 03023 हावड़ा-गया स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन (दैनिक)
>> 03024 गया-हावड़ा स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन (दैनिक)
>> 02315 कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (गुरुवार)
>> 02316 उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (सोमवार)
>> 02361 आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल ट्रेन (रविवार)
>> 02362 ष्टस्ञ्ज मुंबई-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (बुधवार)
>> 03002 सिउड़ीवाड़ा स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
>> 03506 आसनसोल-दीघा स्पेशल ट्रेन (रविवार)
>> 03505 दीघा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार)
>> 03418 मालदा टाउन-दीघा स्पेशल ट्रेन (गुरुवार)
>> 03417 दीघा-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (गुरुवार)
>> 03425 मालदा टाउन-सूरत स्पेशल ट्रेन (शनिवार)
>> 03415 मालदा टाउन-पटना स्पेशल ट्रेन (बुधवार, शुक्रवार और रविवार)
>> 03416 पटना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (गुरुवार, शनिवार और सोमवार)
>> 03165 कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (शनिवार)
>> 03166 सीतामढ़ी-खोलकटा स्पेशल ट्रेन (रविवार)
>> 03502 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल ट्रेन (रविवार को छोड़कर)
>> 03501 हल्दिया-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार को छोड़कर)
निजीकरण के खिलाफ कोटा रेलवे स्टेशन पर विशाल प्रदर्शन: केंद्रीय श्रम संगठनों का आयोजन
निजीकरण के खिलाफ कोटा रेलवे स्टेशन पर विशाल प्रदर्शन: केंद्रीय श्रम संगठनों का आयोजन
रेलवे कर रहा पार्सल मैनेजमेंट व्यवस्था को 523 स्टेशनों तक बढ़ाने की तैयारी
Leave a Reply