टी-20- भारत ने बनाए 224 रन, कोहली की टी-20 करियर में 28वीं फिफ्टी, सूर्यकुमार, रोहित की तूफानी पारी

टी-20- भारत ने बनाए 224 रन, कोहली की टी-20 करियर में 28वीं फिफ्टी, सूर्यकुमार, रोहित की तूफानी पारी

प्रेषित समय :20:52:59 PM / Sat, Mar 20th, 2021

अहमदाबाद. भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी और निर्णायक मैच खेला जा रहा है. इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दोनों टीम के बीच 5 टी-20 की सीरीज 2-2 की बराबरी पर है. टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली 80 और हार्दिक पंड्या 39 रन पर नाबाद रहे. क्रीज पर हैं. कोहली ने टी-20 करियर की 28वीं फिफ्टी लगाई.

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 94 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. यह सीरीज में किसी भी टीम के बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप भी रही. यहां रोहित 34 बॉल पर 64 रन बनाकर आउट हुए. बेन स्टोक्स ने उन्हें बोल्ड किया. रोहित शर्मा टी-20 करियर की 22वीं फिफ्टी लगाकर बोल्ड हुए. 143 रन पर टीम इंंडिया को दूसरा झटका लगा. भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 17 बॉल पर 32 रन बनाकर आउट हुए. अब्दुल राशिद की बॉल पर क्रिस जॉर्डन और जेसन रॉय ने मिलकर बाउंड्री पर शानदार कैच लिया.

रोहित ने जीवनदान का फायदा उठाकर फिफ्टी जड़ी

8वें ओवर की 5वीं बॉल पर मार्क वुड ने बाउंड्री पर रोहित शर्मा का कैच छोड़ा था. ओवर सैम करन का था. रोहित इस समय 45 रन पर खेल रहे थे. इस जीवनदान का रोहित ने फायदा उठाया और अगली बॉल पर छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की.

सीरीज का बेस्ट पावर-प्ले परफॉर्मेंस भारतीय टीम के नाम

इस मैच में भारतीय टीम ने पावर-प्ले में बिना विकेट गंवाए 60 रन बना लिए थे. यह सीरीज के पावर-प्ले में किसी भी टीम का बेस्ट स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड ने तीसरे मैच में एक विकेट गंवाकर 57 रन बनाए थे.

पावरप्ले में इंग्लैंड की टीम का बेहतर परफॉर्मेंस

मौजूदा मैच से पहले के 4 मुकाबलों में दोनों टीमों के पावर-प्ले में स्कोर की तुलना की जाए तो इंग्लैंड की टीम ने पहले 6 ओवर में बेहतर खेल दिखाया है. उसने 4 टी-20 में 199 रन बनाए हैं और सिर्फ 3 विकेट गंवाए हैं. वहीं, भारत ने चारों टी-20 में पावर-प्ले में के दौरान सिर्फ 141 रन बनाए और 8 विकेट गंवाए हैं. दूसरे और चौथे टी-20 में भारत ने सिर्फ 1-1 विकेट गंवाए और इस मैच में उन्हें जीत भी मिली.

टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बदलाव

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. ओपनर लोकेश राहुल को बाहर कर तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया है. रोहित शर्मा के साथ कोहली ने ओपनिंग की. कोहली ने इस मैच से पहले 7 बार टी-20 इंटरनेशनल पारियों में ओपनिंग की है. इनमें 28.28 की औसत से 198 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 146.66 का रहा है. इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टी-20 मैच : इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 157 का टारगेट, कोहली की 27वीं फिफ्टी

अहमदाबाद : तीसरा टी-20 मैच, इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, रोहित शर्मा की वापसी

BCCI का निर्णय: अंतिम तीन टी-20 मैचों के दौरान दर्शकों को नहीं मिलेगी मैदान में इंट्री

दूसरे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को दी 7 विकेट से मात, सीरीज में की 1-1 से बराबरी

अहमदाबाद दूसरा टी-20 : इंग्लैंड ने इंडिया को दिया जीत के लिवए 165 रनों का टारगेट

Leave a Reply