कोलंबो. श्रीलंका में आज शनिवार को एक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं. शनिवार को एक यात्री बस खड़ी चट्टान से नीचे गिर गई. पुलिस ने बताया कि पसारा कस्बे के पास यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. यह हादसा पूर्वी कोलंबो से 240 किलोमीटर दूर हुआ है. बस राजधानी कोलंबो के लिए ही रवाना हुई थी.
पुलिस प्रवक्ता अजीत रोहाना ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया गया है कि ये सड़क हादसा ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हादसे में ड्राइवर की जान बची है या नहीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में करीब 70 यात्री सवार थे. बताया गया है कि ये हादसा स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7.15 बजे हुआ. इस दौरान यह बस लुनुगला से राजधानी कोलंबो जा रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जीतू पटवारीः 2014 तक दुनिया नटवरलाल को ही सबसे बड़ा ठग समझती थी......
कोरोना के बावजूद फिनलैंड में सबसे ज्यादा खुशी, एशिया का यह देश दुनिया में सबसे दुखी
नहीं आएगा वेबसीरीज तांडव का सीजन 2, एमेजॉन प्राइम का फैसला
दुनिया के 30 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा भी शामिल
Leave a Reply