नई दिल्ली. देश में बड़े स्तर पर टीकाकरण के बावजूद कोरोना मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. 114 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 43 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,846 नए कोरोना केस आए और 197 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 22,956 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 26 नवंबर 2020 को 43,082 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.
ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 99 हजार 130 हो गए हैं. कुल एक लाख 59 हजार 755 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 11 लाख 30 हजार 288 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 लाख 9हजार हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.
महाराष्ट्र में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को यहां संक्रमण के 27,126 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही महामारी से 92 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,49,147 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 53,300 पर पहुंच गई है. अब तक कोविड-19 के 22,03,553 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 1,91,006 मरीज संक्रमित हैं. मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 3,062 नए मामले सामने आए जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,55,897 पर पहुंच गई.
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 19 मार्च तक देशभर में वैक्सीन की 4 करोड़ 46 लाख 3 हजार 841 डोज दी गई. बीते दिन 25 लाख 40 हजार 449 डोज दी गई. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.38 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 2.50 फीसदी है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 8वां स्थान है. देशभर में 19 मार्च तक कुल 23 करोड़ 33 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से करीब 10 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. पॉजिटिविटी रेट करीब तीन फीसदी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के लिए किया ट्वीट, कहा- कोरोना से जल्दी ठीक हों
आज के ही दिन जबलपुर में मिला था एमपी का पहला कोरोना पाजिटिव..!
पाक के पीएम इमरान खान भी आए कोरोना की चपेट में, 2 दिन पहले ही लगवाई थी वैक्सीन
तिहाड़ जेल के कैदियों को लगा कोरोना का टीका, लिस्ट से बाहर है छोटा राजन और शहाबुद्दीन
देश में तेज रफ्तार से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, सामने आये रिकार्ड 40 हजार से ज्यादा नये मामले
फ्रांस में मिला कोरोना का ऐसा स्ट्रेन, जो नाक से स्वाब लेने पर भी पता नहीं लग रहा
कोरोना के बावजूद फिनलैंड में सबसे ज्यादा खुशी, एशिया का यह देश दुनिया में सबसे दुखी
पंजाब में 891 प्राइवेट अस्पतालों ने नहीं लगाई एक भी कोरोना वैक्सीन
Leave a Reply