पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित होटल विजन पैलेस में साझेदार पिता-पुत्र द्वारा कमाई को फर्म के खाते में जमा न कराते हुए स्वयं के खाते में जमा कराते रहे, इस बात की जानकारी जब अन्य साझेदारों को पता चली तो उन्होने थाना में शिकायत दी, जिसपर पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है. यहां तक कि पिता-पुत्र ने जीएसटी व आयकर में भी धांधली है, होटल से जुड़े विभिन्न कारपोरेट कंपनियों से मिलने वाली रकम भी स्वयं के खाते में जमा करा लेते थे.
पुलिस के अनुसार करमचंद चौक स्थित होटल विजय पैलेस के संचालक संदीप विजन ने बातया कि होटल में मां इंद्रा विजन, चाचा आनंद विजन, चचेरा भाई चिराग विजन भी पार्टनर है, लम्बे समय से होटल का संचालन आनंद विजन व उनका बेटा चिराग ही देख रहे है. दोनों ने करीब तीन वर्षो में होटल से होने वाली कमाई व संपत्ति विभिन्न तरीकों से हड़प रहे है, यहां तक कि जो भी रुपया आता उसे फर्म के खाते में जमा न कराते हुए स्वयं के खाते में जमा करके लाभ ले रहे है, इसके अलावा कारपोरेट कंपनियों से मिलने वाली राशि भी अपने खाते या फिर नगद ले लेते थे, इसके अलावा दोनों ने आयकर व जीएसटी में भी धांधली की है, पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पिता व पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, थम गया शहर, दिखा लॉक-डाउन का असर
जबलपुर में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, थम गया शहर, दिखा लॉक-डाउन का असर
Leave a Reply