रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के भनपुरी स्थित रायपुर वायर फैक्ट्री में सोमवार की शाम तकरीबन छह बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र के आस-पास में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ी मौके पर पहुंचीं। इस फैक्ट्री में डामर गोली बनाई जाती है। वहां केमिकल की मौजूदगी होने की बात पता चलने पर विस्फोट होने का खतरा हो सकता था और आग भी इलाके में बेकाबू हो सकती थी।
इसे देखते हुए फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को घटनास्थल से दूर रखने के साथ ही तेजी से आग बुझाने का काम किया जाने लगा। आगजनी की घटना खमतराई थाना की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आग की वजह से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मगर, आग इतनी विकराल थी कि उसका धुंआ दूर-दूर तक फैल गया था।
प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट सामने आई है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है। जिस दौरान आग लगी, उस समय कई कर्मचारी वहां काम कर रहे थे। धुआं उठते देखकर सभी जान बचाकर बाहर भागे। जानकारी के मुताबिक खमतराई थाना इलाके के कपड़े में रखने वाली डामर गोली की फैक्ट्री में अचानक भयानक आग लग गई।
मौके पर खमतराई थाना पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचकर आग बुझाने में लग गई है। कुछ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। खमतराई टीआइ विनीत दुबे ने बताया कि रायपुर वायर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के बकाया एरियर्स की तीसरी किश्त शीघ्र होगी जारी, सीएम ने दिये निर्देश
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराये दो ईनामी नक्सलवादी
छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम में 72 करोड़ का घोटाला, अध्यक्ष ने खुद किया खुलासा
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिये आईईडी लगाते समय विस्फोट, एक नक्सली की मौत
छत्तीसगढ़ से कार के दरवाजों में छिपाकर ला रहे थे 40 किलो गांजा, तीन गिरफ्तार, देखें वीडियो
छत्तीसगढ़: बाघ की खाल लेकर महाशिवरात्रि में अनुष्ठान करने पहुंचे 5 पुलिस वालों समेत आठ गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में 29.81 लाख परिवारों को औसत 52 दिनों का मनरेगा में मिला काम, देश में मिला 5वां स्थान
Leave a Reply