रायुपर. बस्तर में बाघ के खाल की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने आठ लोगों को दबोचा है. बताया जा रहा है कि इनमें पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी के नेतृत्व में पुलिस ने रातभर आपरेशन चलाया. शुक्रवार सुबह इनकी गिरफ्तारी की गई. ये सभी लोग महाशिवरात्रि पर बाघ की खाल लेकर अनुष्ठान करने पहुंचे थे.
इस कार्रवाई में सीएफ मोहमद शाहिद भी शामिल रहे. पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आरोपित लंबे समय से शिकार में संलिप्त रहे. इनपर नजर रखी जा रही थी. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनमें बीजापुर के अनिल कुमार, राकेश, पवन कुमार, अरुण मोडय़ाम, बाबूलाल मज्जी, दंतेवाड़ा से हरप्रसाद गावड़े, सुरेंद्र कुमार तथा जगदलपुर के भोजराम ठाकुर शामिल हैं.
आरोपितों से पूछताछ में कुछ और मामलों के पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस फिलहाल इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. वहीं, आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर के कुछ लोग महाशिवरात्रि पर कोई अनुष्ठान करने बाघ की खाल लेकर जगदलपुर आये थे. सूचना पर दबिश देकर उन्हें पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि मामले में कुछ पुलिसकर्मी संलिप्त हैं, पर थाना प्रभारी कोई नहीं है. अभी आरोपितों से पूछताछ चल रही है. यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें खाल कहां से मिली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के दुर्ग में घर में मिले एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव, आत्महत्या करने की आशंका
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, तीन की मौत, दो युवक जिंदा जले
छत्तीसगढ़ का बजट पेश: रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे, मछली पालन को कृषि का दर्जा
छत्तीसगढ़: किसानों की आत्महत्या पर विधानसभा में हंगामा, बीजेपी विधायकों का वाकआउट
Leave a Reply