प्रयागराज में यूरिया बनाने वाली कंपनी में फटा बायलर, एक कर्मचारी की मौत, कई घायल

प्रयागराज में यूरिया बनाने वाली कंपनी में फटा बायलर, एक कर्मचारी की मौत, कई घायल

प्रेषित समय :17:03:41 PM / Tue, Mar 23rd, 2021

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूरिया बनाने वाली इफको फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि दिसंबर 2020 में भी इफको प्लांट में एक हादसा हुआ था. इस हादसे में अमोनिया गैस के रिसाव से दो अधिकारियों की मौत हो गई थी. वहीं फिलहाल इफको के गेट पर परिजनों और स्थानीय लोगों का जमावड़ा है. लोगों को फैक्ट्री के गेट पर ही रोका गया है. फैक्ट्री के अंदर राहत और बचाव का कार्य जारी है.

साथ ही मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका जताई जा रही है. हादसा फूलपुर इफको फैक्ट्री में हुआ है. फिलहाल इफको प्रबंधन अभी मामले में कोई जानकारी नहीं दे रहा है. हालांकि एसपी गंगापार धवल जयसवाल ने हादसे की पुष्टि कर दी है.

वहीं नाराज लोगों ने इलाहाबाद जौनपुर हाईवे जाम कर दिया है. सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लोग उतर गए हैं. नाराज लोग जमकर हंगामा कर रहे हैं. इतना ही नहीं मामूली पथराव भी किया गया है. बाजार भी बंद कराए गए हैं. साथ ही इफको प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ लगातार नारेबाजी स्थानीय लोगों की ओर से की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश : शराब पीने से हुई मौत, बीमा का दावा किया खारिज

अयोध्या में दो रोडवेज बसों में ट्रेलर ने मारी टक्कर, 6 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

एमपी के ग्वालियर में बस-ऑटो की भिड़ंत में 13 की मौत, इनमें 12 महिलाएं, आंगनबाड़ी में खाना बनाकर लौटते समय हुआ हादसा

टोक्यो ओलंपिक की तैयारी कर रही खिलाड़ी के सिर पर गिरी बिजली हुई मौत

बंदूकधारियों के हमले में नाइजर में कम से कम 137 लोगों की मौत

अमेरिका के कोलोराडो में बदमाशों की गोलीबारी में पुलिस अधिकारी सहित 10 की मौत

Leave a Reply