एमपी के ग्वालियर में बस-ऑटो की भिड़ंत में 13 की मौत, इनमें 12 महिलाएं, आंगनबाड़ी में खाना बनाकर लौटते समय हुआ हादसा

एमपी के ग्वालियर में बस-ऑटो की भिड़ंत में 13 की मौत, इनमें 12 महिलाएं, आंगनबाड़ी में खाना बनाकर लौटते समय हुआ हादसा

प्रेषित समय :10:52:06 AM / Tue, Mar 23rd, 2021

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार 23 मार्च की सुबह ऑटो और बस की आमने-सामने से हुई टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें ऑटो ड्राइवर और इसमें बैठी 12 महिलाएं शामिल हैं। सभी महिलाएं रात को आंगनबाड़ी में स्कूली बच्चों के लिए खाना बनाकर लौट रही थीं। 9 महिलाओं और ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। तीन महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया।

ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क की तरफ जा रहा था, जबकि बस मुरैना से ग्वालियर आ रही थी। हादसा आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुरानी छावनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मृतकों में से 9 की पहचान हो गई है। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में ग्वालियर आरटीओ एपीएस चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है।

मौत ने सभी को दो की जगह एक ऑटो में किया

चश्मदीदों ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली सभी 12 महिलाएं दो ऑटो से लौट रही थीं। इनमें से एक ऑटो में सिर्फ 3 सवारी बैठाने की कैपेसिटी थी, लेकिन 6 बैठाई गई थीं। रास्ते में एक ऑटो खराब हो गया। तब इसमें बैठी 6 महिलाएं साथ चल रहे दूसरे ऑटो में बैठ गईं। इस तरह एक ही ऑटो में 12 सवारी हो गईं। उन्होंने तय किया था कि पुरानी छावनी से दूसरा ऑटो कर लेंगे, लेकिन शायद मौत ने ही उन्हें एक ऑटो में किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाखों रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद देने मुआवजा देने की घोषणा की है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के दमोह उपचुनाव में कांग्रेस ने अजय टंडन को दिया टिकट, राहुल लोधी से होगा मुकाबला

एमपी के जबलपुर में और तेज हुई कोरोना संक्रमण की स्पीड, एक की मौत, 124 पाजिटिव मिले..!

एमपी में ऑफलाइन होंगी 9वीं और 11वीं के फाइनल एक्जाम, जारी किया गया टाइम टेबल

एमपी में इस कंपनी ने 28 कर्मचारियों को गिफ्ट में दिया वन बीएचके मकान, इनका पूरा किया सपना

एमपी के इंदौर में घर बसाने पहुंचे प्रेमी युगल, पुलिस को देखते ही प्रेमी ने छत से कूदकर दी जान

ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान भिड़े सिंधिया समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता

ग्वालियर से भरी उड़ान, पोकरण में बरसाए बम, एयरफोर्स ने ऐसे मनाई बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ

जबलपुर में आलीशान मकान जमींदोज होते ही ग्वालियर में गिरफ्तार हो गया मिलावटखोर विजय कुकरेजा

ग्वालियर: मैं मंत्री का भांजा हूं, कहकर तहसील में ही दंबगों ने पटवारियों को पीटा, दस्तावेज भी फाडे, हंगामा

कीर्ति राणा: सारे दल खुश हैं ग्वालियर हाईकोर्ट के निर्णय से

Leave a Reply