भारत के खिलाफ तेज शुरूआत करते हुये इंग्लैंड ने की 135 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

भारत के खिलाफ तेज शुरूआत करते हुये इंग्लैंड ने की 135 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

प्रेषित समय :19:51:38 PM / Tue, Mar 23rd, 2021

पुणे. इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला डे-नाइट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 318 रन का टारगेट दिया. जवाब में इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाकर 143 रन बना लिए हैं. फिलहाल जॉनी बेयरस्टो और ईयोन मोर्गन क्रीज पर हैं.

135 रन पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा. डेब्यू मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने जेसन रॉय को कैच आउट कराया. रॉय 35 बॉल पर 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने बेयरस्टो के साथ 86 बॉल पर 135 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की.

8वें ओवर में श्रेयस अय्यर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. उनकी जगह शुभमन गिल फील्डिंग करने आए. शार्दूल के ओवर की चौथी बॉल पर बेयरस्टो ने ऑफ कवर में तेज शॉट खेला था, जिसे रोकने के लिए अय्यर ने छलांग लगाई. बॉल तो उन्होंने रोक ली, लेकिन उनका कंधा चोटिल हो गया.

वहीं भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए. धवन ने 106 बॉल पर 98 और कोहली ने 60 बॉल पर 56 रन की पारी खेली. यह धवन की वनडे करियर की 31वीं और कोहली की 61वीं फिफ्टी रही. क्रुणाल पंड्या ने 31 बॉल पर 58 और लोकेश राहुल ने 43 बॉल पर 62 रन बनाए. दोनों ने छठे विकेट के लिए 57 बॉल पर 112 रन की पार्टनरशिप की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान के बीकानेर में खेल-खेल में अनाज की टंकी में छिपे 5 बच्चों की दम घुटने से मौत

बरसाना में मंगलवार को खेली जाएगी विश्वप्रसिद्ध लठामार होली

टीएमसी सरकार अपने खेल में लगी, पुरुलिया के लोग मांग रहे जवाब- पीएम मोदी

एमपी के 4.37 लाख कर्मचारी जमकर खेलेगे होली, खाते में आएगी एरियर्स की 75 प्रतिशत राशि

बंगाल: ममता की बीजेपी को चेतावनी, बोलीं- मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो, मैं भी हिंदू हूं और घर से चंडी पाठ करके निकलती हूं

Leave a Reply