एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल मैप्स में शामिल हुआ डार्क थीम फीचर

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल मैप्स में शामिल हुआ डार्क थीम फीचर

प्रेषित समय :10:09:15 AM / Thu, Mar 25th, 2021

गूगल ने दुनियाभर के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपनी मैप्स ऐप में डार्क थीम फीचर शामिल कर दिया है। इसकी टैस्टिंग कंपनी पिछले साल सितंबर से कर रही थी। गूगल ने कहा है कि इस नए नाइट मोड से आपकी आंखों को आराम मिलेगा और इससे फोन की बैटरी बचाने में भी यूजर को मदद मिलेगी। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको मौजूदा गूगल मैप्स को अपडेट करना होगा क्योंकि यह फीचर गूगल मैप्स के लेटैस्ट 10.61.2 वर्जन में दिया गया है। डार्क थीम को ऑन करने के बाद गूगल मैप्स की बैकग्राउंड ग्रे कलर की हो जाएगी और आपको रात के समय रोड्स और लैंडमार्क के आईकन अच्छे से दिखेंगे।

गूगल मैप्स में डार्क थीम को इनेबल करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को इस ऐप को ओपन कर इसके ऊपर दाएं कोने में दिए यूअर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद सैटिंग्स पर क्लिक करें और थीम को सिलेक्ट करें। यहां आपको डार्क थीम की ऑप्शन मिल जाएगी जिसे आपको सिलेक्ट करना होगा।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Twitter में जुड़ा एक और फीचर, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Spaces लॉन्च

लावा लेकर आई 5000 रुपये से भी कम में एंड्रॉयड स्मार्टफोन

Mobikwik यूजर्स को झटका, अब देना होगा वॉलेट मेंटेनेंस चार्ज

जाने कौन हैं Satellite man of India जिन पर गूगल ने बनाया ये खास डूडल

गूगल क्रोम में नया फीचर, अलग-अलग प्रोफाइल क्रिएट कर अपने चीजों को करें प्राइवेट

गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुई लेनोवो स्मार्ट क्लॉक एसेंशियल

Leave a Reply