जबलपुर में टैंकर में फंसकर घिसटे बाईक सवार युवकों की मौत, दम्पति को भारी वाहन ने कुचला..!

जबलपुर में टैंकर में फंसकर घिसटे बाईक सवार युवकों की मौत, दम्पति को भारी वाहन ने कुचला..!

प्रेषित समय :17:22:39 PM / Thu, Mar 25th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित तिलवारा रोड पर आज उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब लोगों ने बाईक सवार दो युवकों को टेंकर में फंसकर घिसटते हुए देखा, यहां तक कि पीछा करने पर टेंकर चालक ने गति और तेज कर दी, आगे जाकर टेंकर रुका तो युवकों को बाईक सहित बाहर निकालकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दोनों युवकों को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, हादसे को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया. इसी तरह कुण्डम में रात 12 बजे के लगभग बाईक सवार दम्पति की भारी वाहन के कुचलने से मौत हो गई.

                      पुलिस के अनुसार ग्राम चिरापौड़ी चरगवां निवासी मुनीमसिंह उम्र 32 वर्ष व रामप्रकाश गौड़ उम्र 42 वर्ष मोटर से शहर आने के लिए घर से निकले, जब वे तिलवारा देवजी नेत्रालय के सामने से गुजर रहे थे, इस दौरान तिलवारा की ओर से आए टेंकर ने युवकों को टक्कर मार दी, टेंकर की टक्कर लगते ही दोनों युवक बाईक सहित गिरे, जिससे बाईक का हेडिंल टेंकर में फंस गया और टेंकर चालक घसीटते हुए ले गया, हादसे में दोनों युवक भी घिसटते चले गए, जिससे उनके सिर, हाथ,पैर, पीठ, चेहरे में गंभीर चोटें आई, युवकों को बाईक सहित टेंकर में फंसकर घिसटते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई, यहां तक कि कुछ लोगों ने शोर मचाते हुए टेंकर चालक का पीछा किया तो चालक ने गति और तेज कर दी. काफी दूर तक घसीटने के बाद चालक ने टेंकर को रोका, उस वक्त तक लोग भी पहुंच गए थे जिन्होने दोनों युवकों को निकालकर एम्बुलेंस से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. हादसे को लेकर क्षेत्रीय लोग आक्रोशित हो गए थे, जिन्होने घटना स्थल पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की, जिससे सड़क पर जाम लग गया था. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने टेंकर चालक रामस्वरुप केवट को हिरासत में ले लिया है. हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा.

चौक समारोह से लौट रहे दम्पति की मौत-

पुलिस के अनुसार ग्राम सरोली कुण्डम निवासी राजेश मार्को अपनी पत्नी गोमती के साथ रिश्तेदारी में आयोजित चौक समारोह में शामिल होने के लिए गया था, कार्यक्रम से राजेश रात 12 बजे के लगभग गोमती को लेकर मोटर साइकल से घर के लिए निकला, गांव से कुछ दूर पहले भारी वाहन ने सामने से आकर टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही दोनों सामने की ओर गिरे, जिन्हे वाहन चालक कुचलते हुए निकल गया, हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-दमोह रोड पर ट्राला-बस में भीषण भिड़ंत, 70 यात्री घायल

जबलपुर में हृद्य विदारक हादसा, टैंकर में फंसकर घिसते बाईक सवार युवकों की मौत..!

जबलपुर में अब नकली शहद बनाने की फैक्टरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

Leave a Reply