कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के लिए आज से करें आवेदन

कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के लिए आज से करें आवेदन

प्रेषित समय :12:02:47 PM / Thu, Mar 25th, 2021

एसएससी कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी) के पदों के लिए आज गुरुवार को अधिसूचना जारी करेगा। ऑनलाइन आवेदन भी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आज से शुरू हो जाएंगे। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यही वजह है कि एसएससी की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक कांस्टेबल जीडी का इंतजार युवाओं को रहता है। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई है। एसएससी हर साल कांस्टेबल सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, एनआईए, एसएसएफ और राइफल मेन इन असम राइफल्स में भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 2 से 25 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती के लिए चयन में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। जो उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में सफल होते हैं उन्हें ही आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाता है।  इस भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अर्धसैनिक बलों में कांस्टेबल (जीडी) के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान के सहकारी उपभोक्ता भण्डारों एवं केवीएसएस में 385 पदों पर भर्ती

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटफिकेशन जल्द, जानें योग्यता व आयुसीमा

सेना भर्ती मामले में सीबीआई की 30 जगहों पर छापेमारी, 17 आर्मी अफसरों के खिलाफ एफआईआर

यूपी : औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में 572 पदों पर होगी भर्ती

ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के 138 पदों पर भर्ती, 15 अप्रैल तक करें आवेदन

पंजाब सरकार में जूनियर इंजीनियर के 612 पदों पर भर्ती

जीडी कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

Leave a Reply