शेयर मार्केट: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 14,500 के ऊपर बंद

शेयर मार्केट: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 14,500 के ऊपर बंद

प्रेषित समय :15:52:26 PM / Fri, Mar 26th, 2021

नई दिल्ली. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के आखिर में आज क्चस्श्व का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स  568.38 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,008.50 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं हृस्श्व का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 182.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,507.30 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 529.13 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,969.25 के स्तर पर खुला था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 181.4 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,506.30 के भाव पर खुला है.

गुरुवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 740 अंकों से ज्यादा फिसलकर 48,440 पर बंद हुआ निफ्टी भी करीब 225 अंक टूटकर 14,325 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में चीन के बाजार में आई भारी बिकवाली देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले से निवेशकों में नकारात्मक रुझान बना रहा, जिससे बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा था.

बीते सत्र में 740.19 प्वाइंट लुढ़ककर बंद हुआ था सेंसेक्स

सेंसेक्स बीते सत्र से 740.19 अंकों यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 48,440.12 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 224.50 अंकों यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14,324.90 पर बना हुआ था. हालांकि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 21.67 अंकों की बढ़त के साथ 49,201.98 पर खुला दिनभर के कारोबार के दौरान 48,247.95 तक चढऩे के बाद फिसलकर 48,236.35 पर आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 21.50 अंकों की बढ़त के साथ 14,570.90 पर खुला 14,575.60 तक चढ़ा, लेकिन बिकवाली के दबाव में कारोबार के दौरान 14,264.40 तक फिसला था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लौटी शेयर बाजार की रौनक, सेंसेक्स में आयी 500 अंकों की तेजी

शेयर बाजार में हाहाकार, डूबे निवेशकों के 3.5 लाख करोड़

शेयर मार्केट में जबर्दस्त गिरावट, सेंसेक्स 871 अंक तो निफ्टी 265 अंक फिसला, यह है कारण

बाइक चलाते नजर आईं स्मृति ईरानी, बर्थडे पर अमित साध ने शेयर की तस्वीर

बढ़त के साथ बंद हुये शेयर बाजार, सेंसेक्स में रही 280 अंकों की तेजी

शेयर मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, 14800 के नीचे पहुंचा निफ्टी

शेयर बाजार में गिरावट: 250 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 14700 के नीचे

Leave a Reply