विधानसभा चुनाव अपडेट: सुबह 11 बजे तक बंगाल में 24.61 और असम में 24.48 प्रतिशत मतदान

विधानसभा चुनाव अपडेट: सुबह 11 बजे तक बंगाल में 24.61 और असम में 24.48 प्रतिशत मतदान

प्रेषित समय :12:15:05 PM / Sat, Mar 27th, 2021

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 24.61 प्रतिशत तथा असम में 24.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

इस दौरान बंगाल में टीएमसी ने चुनाव आयोग की एप में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसी सिलसिले में टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल 12 बजे चुनाव से शिकायत करने जाएगा. वहीं बीजेपी का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला किया जा रहा है. इसकी शिकायत बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग से शिकायत करने जाएंगे.

इससे पहले सुबह शुभेंदु अधिकारी के भाई ने टीएमसी पर आरोप लगाया था. अब उन पर हमला हुआ है. कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की है. उनकी गाड़ी का शीशा चारों तरफ से टूट गया है. ड्राइवर को कुछ चोटें भी आई हैं.

वहीं टीएमसी की शिकायत पर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि टीएमसी हार रही है इसलिए कंप्लेन कर रही है. सेंट्रलफोर्स है पूरी सुरक्षा है, टीएमसी मीडिया और सेंट्ल फोर्स को टारगेट कर रही है. सिर्फ ममता और टीएमसी टेंशन में है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले टीएमसी ऑफिस में विस्फोट, तीन घायल

बंगाल विधानसभा चुनाव: टीएमसी नेता का विवादित बयान, भाजपा ने ममता पर साधा निशाना

बंगाल विधानसभा चुनाव: मतदाताओं को धमकाने के आरोप में टीएमसी प्रत्याशी पर एफआईआर दर्ज

बंगाल विधानसभा चुनाव: प्रथम चरण के मतदान से पहले टीएमसी ने बदले चार उम्मीदवार

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: डीएमके ने तय किया सीटों का फार्मूला, कांग्रेस को मिली 25 सीटें

असम विधानसभा चुनाव के लिये BJP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, 1 मंत्री सहित 11 विधायकों का कटा पत्ता

Leave a Reply