शनिवार 22 मार्च , 2025

बंगाल विधानसभा चुनाव: मतदाताओं को धमकाने के आरोप में टीएमसी प्रत्याशी पर एफआईआर दर्ज

बंगाल विधानसभा चुनाव: मतदाताओं को धमकाने के आरोप में टीएमसी प्रत्याशी पर एफआईआर दर्ज

प्रेषित समय :08:59:13 AM / Sun, Mar 21st, 2021

बर्द्धमान. पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. इस बीच बर्द्धमान दक्षिण सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी खोकोन दास के खिलाफ मतदाताओं को कथित रूप से डराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुलिस ने बताया कि आरोप है कि दास ने मंगलवार को बर्द्धमान शहर के कंकालेश्वरी कालीबाड़ी इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे.

दास के बयान को लेकर मीडिया में आई खबरों पर संज्ञान लेते हुए बर्द्धमान दक्षिण सीट के सहायक पीठासीन अधिकारी दीपतरका बसु ने बद्र्धमान पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक पींटू साहा को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा.

रिपोर्ट के अधार पर बसु ने पुलिस को तृणमूल प्रत्याशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में भी रिपोर्ट दाखिल की है जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

असम चुनाव: राहुल गांधी ने जनता को दी 5 गारंटी, फ्री बिजली से लेकर 5 लाख रोजगार का किया वादा

बंगाल विधानसभा चुनाव: प्रथम चरण के मतदान से पहले टीएमसी ने बदले चार उम्मीदवार

बंगाल चुनाव: भाजपा ने जारी की 148 उम्मीदवारों की सूची, मुकुल रॉय और उनके बेटे को भी दिया टिकट

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल की सियासी दौड़ में तो टीएमसी ही आगे है!

ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, बंगाल में सभी को फ्री में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

बंगाल में प्रत्याशियों के चयन पर बीजेपी में विवाद, कोलकाता में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

प्रदीप द्विवेदी: पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे देश का सियासी समीकरण बदल देंगे!

बंगाल के बीरभूम में मिला भाजपा कार्यकर्ता का शव, पार्टी ने टीएमसी पर लगाया हत्या का आरोप

ममता बैनर्जी का काा आरोप, चुनाव आयोग को अमित शाह चला रहे, बीजेपी बाहुबल के दम पर बंगाल जीतना चाहती है

Leave a Reply