गृह मंत्री अमित शाह से शरद पवार मिले, महाराष्ट्र की राजनीति में मची खलबली

गृह मंत्री अमित शाह से शरद पवार मिले, महाराष्ट्र की राजनीति में मची खलबली

प्रेषित समय :18:40:54 PM / Sun, Mar 28th, 2021

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में राजनीति तेजी से बदल रही है. महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार में शामिल दलों के बीच खींचतान जारी है. वहीं मौके का फायदा उठाने में बीजेपी जुट गई है. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के बीच मुलाकात होने की अटकलें से राजनीति खलबली मच गई है.

बता दें कि महाराष्ट्र में जब से सचिन वाजे का नाम एंटीलिया केस में उजागर होने से और पूर्व मुंबई कमिश्नर परमवीर सिंह के राज्य के गृह मंत्री पर सीधे वसूली के आरोप से उद्धव ठाकरे बैकफुट पर हैं. वहीं अहमदाबाद में अमित शाह के शरद पवार और प्रफुल पटेल से मुलाकात के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं.

मालूम हो कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्वीकार किया है कि उनकी मुलाकात शरद पवार से हुई है. हालांकि उन्होंने बातचीत का एजेंडा क्या रहा, इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस यात्रा के लिये शरद पवार निजी जेट से अहमदाबाद पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से एक व्यापारी के घर पर मुलाकात की, लेकिन एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने इन मुलाकात का खंडन किया है. लेकिन इतना साफ है कि महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल जारी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

महाराष्ट्र में भविष्य में होने वाले चुनाव अकेले लडऩे की संभावना तलाश रही है कांग्रेस: नाना पटोले

महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना का कहर, 28 मार्च से पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय

गायिका आशा भोसले को दिया जायेगा महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, मुख्यमंत्री ठाकरे ने दी बधाई

परमबीर सिंह की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, महाराष्ट्र में सियासी तनाव जारी

केंद्रीय मंत्री रविशंकर का महाराष्ट्र सरकार पर हमला: कहा वहां पर महावसूली अघाडी है

Leave a Reply