महाराष्ट्र में भविष्य में होने वाले चुनाव अकेले लडऩे की संभावना तलाश रही है कांग्रेस: नाना पटोले

महाराष्ट्र में भविष्य में होने वाले चुनाव अकेले लडऩे की संभावना तलाश रही है कांग्रेस: नाना पटोले

प्रेषित समय :08:58:06 AM / Sun, Mar 28th, 2021

मुंबई. महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में रार के तौर पर दिखने लगा है. दरअसल अब कांग्रेस ने शिवसेना के नेता संजय राउत और एनसीपी चीफ शरद पवार पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने संजय राउत को शरद पवार का प्रवक्ता कहा है. उनकी यह प्रतिक्रिया राउत के उस बयान पर आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पवार को यूपीए का अध्यक्ष होना चाहिए.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटाले ने संजय राउत पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें इस तरह का बयान देने का कोई अधिकार नहीं है. वह इस मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा करेंगे. नाना पटोले ने कहा वे अपने पार्टी नेतृत्व को लेकर ऐसे बयान स्वीकार नहीं करेंगे.

इसके साथ ही महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में भविष्य में होने वाले चुनाव अकेले लडऩे की संभावना तलाश रही है. पटोले ने कहा कि राज्य की महा विकास आघाड़ी सरकार के सहयोगी के तौर पर कांग्रेस के सत्ता में होने बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के काम नहीं हो पा रहे हैं

साथ ही पटोले ने कहा पार्टी छोड़ राकांपा में जाने वाले 18 पार्षदों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाएगा और पार्षद के तौर पर उनकी सदस्यता रद्द कराई जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

परमबीर सिंह की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, महाराष्ट्र में सियासी तनाव जारी

केंद्रीय मंत्री रविशंकर का महाराष्ट्र सरकार पर हमला: कहा वहां पर महावसूली अघाडी है

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बारे में सोचा तो इस आग में आप भी जल जाएंगे: संजय राउत

महाराष्ट्र एटीएस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, पुलिस का दावा हिरेन की हत्या में इन दोनों का हाथ

महाराष्ट्र: नागपुर में 31 मार्च तक बढ़ा हार्ड लॉकडाउन, धारावी में 62 फीसदी से ज्यादा नये मरीज बढ़े

Leave a Reply