पलपल संवाददाता, इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर चिडिय़ाघर में एक ऐसा घटनाक्रम सामने आया है, जिसे सुनकर हर व्यक्ति हतप्रभ रह गया, यहां पर शेरनी ने तीन दिन पहले तीन शावकों को जन्म दिया, इनमें एक शावक को शेरनी ने खा लिया.
बताया जाता है कि इंदौर के चिडिय़ाघर में मेघा नाम की शेरनी को तीन शावकों को जन्म दिया, जिसमें एक शावक काफी कमजोर रहा, तीन दिन गुजरने के बाद शावक की हालत बिगड़ती ही जा रही थी, इसके बाद मेघा ने अपने बच्चे को ही खा लिया.
इस घटनाक्रम को लेकर इंदौर चिडिय़ाघर के प्रभारी डाक्टर उत्तम यादव का कहना है कि जानवरों में यह प्रवृति होती है कि यदि उनकी संतान पैदाइशी के वक्त कमजोर होती है तो जानवर स्वयं ही उसे मारकर खा जाते है, यह फितरत जानवरों की होती है. मूक प्राणियों के जीने का तरीका व सिद्धांत आम मनुष्य से अलग ही होते है. गौरतलब है कि मेघा ने जब तीन शावकों को जन्म दिया तो कर्मचारियों में उत्सव का माहौल रहा, लेकिन इस घटना के बाद मातम छा गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंदौर आईआईटी ने विकसित की ब्लड कैंसर की नई दवा, क्लीनिकल ट्रायल की तैयारी
इंदौर में अगले आदेश तक बंद किये गये धार्मिक स्थल, रात 9 बजे बंद होंगे बाजार
एमपी के जबलपुर, इंदौर, भोपाल सहित 7 शहरों में अब हर संडे लॉक डाउन..!
भोपाल में होटल को बना रखा था मंत्रालय, इंदौर के शातिर ठगों ने 40 युवाओं से की 18 लाख की ठगी
एमपी के इंदौर में घर बसाने पहुंचे प्रेमी युगल, पुलिस को देखते ही प्रेमी ने छत से कूदकर दी जान
Leave a Reply