शेयर बाजार में शानदार तेजी, 500 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी आया उछाल

शेयर बाजार में शानदार तेजी, 500 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी आया उछाल

प्रेषित समय :10:53:40 AM / Tue, Mar 30th, 2021

मुंबई. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीददारी देखने को मिल रही है. कारोबार में निफ्टी 14650 के करीब ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स भी 49500 के पार चला गया है. फिलहाल सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी है और यह 49,510 के स्तर के करीब ट्रेड कर रहा है.

वहीं निफ्टी में 173 अंकों की तेजी है और यह 14680 के करीब पहुंच गया है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीददारी है. मेटल और एफएमसीजी शेयरों में भी जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. लॉर्जकैप के साथ मिडकैप में भी तेजी है. टाइटन कंपनी और एचयूएल आज के टॉप गेनर्स हैं.

आज 30 मार्च को नजारा टेक्नोलॉजी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो रही है. हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी आज के टॉप लूजर हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में खरीददारी देखने को मिल रही है. जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा था.

आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं, जबकि 3 में गिरावट है. टॉप गेनर्स में डॉ रेड्डीज, एचयूएल, ओएनजीसी, टाइटन कंपनी, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, पावरग्रिड, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और बजाज आटो शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में हाहाकार, डूबे निवेशकों के 3.5 लाख करोड़

बढ़त के साथ बंद हुये शेयर बाजार, सेंसेक्स में रही 280 अंकों की तेजी

शेयर बाजार में गिरावट: 250 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 14700 के नीचे

शेयर बाजार में गिरावट: 250 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 14700 के नीचे

शेयर बाजार में गिरावट: 250 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 14700 के नीचे

शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत, सेंसेक्स में आयी 550 अंकों की गिरावट

बढ़त के बाद लुढ़के शेयर बाजार, 585 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

Leave a Reply