पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित

पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित

प्रेषित समय :13:40:06 PM / Tue, Mar 30th, 2021

कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे में अप्रेंटिसशिप का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी. पश्चिम मध्य रेलवे ने मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय कोटा के अंतर्गत विभिन्न ट्रेड में कुल 716 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं.

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश सरकार के सरकारी पोर्टल, http://mponline.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2021 तक चलेगी.

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले भारत सरकार के अप्रेंटिसशिप पोर्टल – एनएपीएस पोर्टल, http://apprenticeshipindia.org पर जाकर पंजीकरण करना होगा. इस पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों को नाम, पिता का नाम, जन्म-तिथि, 10वीं/12वीं मार्कशीट की आवश्यकता होगी. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को एमपी पोर्टल http://mponline.gov.in पर विजिट करना होगा.

होम पेज पर ही दिये गये पश्चिम मध्य रेलवे अप्रेंटिस के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार मांगे गये विवरणों को भरकर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के समय उम्मीदवारों को 170 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के लिए आज से करें आवेदन

सेना में टीजीसी-133 के पदों के लिए 26 मार्च तक होंगे आवेदन

उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में भर्तियां, आवेदन की अंतिम तारीख 16 अप्रैल

10वीं पास के लिए डाक विभाग में 1421 वैकेंसी, करें आवेदन

ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के 138 पदों पर भर्ती, 15 अप्रैल तक करें आवेदन

यूपी मेट्रो में कई पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन से पहले पढ़ लें जरूरी डिटेल

10वीं पास दिल्ली में पाएं सरकारी नौकरी, डाक विभाग में आवेदन का आखिरी मौका

Leave a Reply