नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बुधवार की तड़के आग लग गई. आग लगने के बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. इसके साथ ही आईसीयू वार्ड के 50 से ज्यादा मरीजों समेत 60 लोगों को सही सलामत दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
घटना सुबह साढ़े 6 बजे की बताई जा रही है. आग की सूचना पर डीएफएस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की. आग पर काबू पाने के बाद कुलिंग का काम किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक राहत की बात है कि किसी की जान की हानि नहीं हुई है. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. अस्पताल के तीन मंजिला ब्लॉक के प्रथम तल पर आग लगी. आग पर काबू के लिए कुल 9 फायर टेंडर स्थल पर पहुंचे थे. अस्पताल के वेंटिलेटर में आग लगी थी. आग की सूचना के बाद तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया, जिससे किसी बड़े नुकसान से बचने में सहायता मिली. अब आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.
फिलहाल आईसीयू में एडमिड सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. आग की वजह से किसी भी मरीज को नुकसान नहीं पहुंचने की बात कही जा रही है. घटना के बाद अब दूसरे वार्डों के सिस्टम की भी जांच की जा सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली के ओखला इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाडिय़ां मौके पर
दिल्ली के सभी बुजुर्गों को मुफ्त में राम मंदिर के दर्शन कराने ले जाऊंगा अयोध्या: केजरीवाल
जनता परेशान, लेकिन बीजेपी गुजरात, कांग्रेस पंजाब और आप दिल्ली के प्रमाण-पत्र लेकर खुश हैं!
दिल्ली के प्रताप नगर स्थित ऑटो पार्ट्स की फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोग घायल
दिल्ली के सदर बाजार में बिल्डिंग गिरने से दबे कई लोग, अभी तक पाँच लोग निकाले गये
अब दिल्ली के बाद हरियाणा में भी सार्वजनिक तौर पर नहीं मनेगी होली, कोरोना से निपटने निर्णय
Leave a Reply