नई दिल्ली. बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के आखिर में आज क्चस्श्व का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 627.43 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,509.15 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 154.40 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,690.70 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 87.46 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 50,049.12 के स्तर पर खुला था. वहीं हृस्श्व का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 94.65 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,750.45 के भाव पर खुला था.
मंगलवार को सेंसेक्स 1128 अंकों की छलांग लगाकर 50,137 पर बंद हुआ निफ्टी भी 338 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 14,845 पर बंद हुआ था. आईटी, धातु समेत तमाम सेक्टरों में जोरदार लिवाली रही. जानकार बताते हैं कि वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से वित्तवर्ष 2020-21 की समाप्ति के एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार में बहार देखने को मिली थी. मंगलवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 1,128.08 अंकों यानी 2.30 फीसदी की तेजी के साथ 50,136.58 पर बंद हुआ निफ्टी बीते सत्र से 337.80 अंकों यानी 2.33 फीसदी की तेजी के साथ 14,845.10 पर बंद हुआ था.
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से देश के शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना रहा था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 323.18 अंकों की बढ़त के साथ 49,331.68 पर खुला दिनभर के कारोबार के दौरान 50,268.45 तक चढ़ा, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 49,331.68 रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 121.20 अंकों की बढ़त के साथ 14,628.50 पर खुला दिनभर के कारोबार के दौरान 14,876.30 तक चढ़ा जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,617.60 रहा था.
शेयर मार्केट: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 14,500 के ऊपर बंद
शेयर मार्केट में जबर्दस्त गिरावट, सेंसेक्स 871 अंक तो निफ्टी 265 अंक फिसला, यह है कारण
शेयर मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, 14800 के नीचे पहुंचा निफ्टी
शेयर बाजार में गिरावट: 250 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 14700 के नीचे
शेयर बाजार में गिरावट: 250 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 14700 के नीचे
शेयर बाजार में गिरावट: 250 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 14700 के नीचे
Leave a Reply