नई दिल्ली. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सेना के लिए एक बुलेट प्रूफ जैकेट तैयार की है, जो वजन में काफी हल्की है. इसे जैकेट को डीआरडीओ की कानपुर लेबोरटरी में तैयार किया गया है.
डीआरडीओ ने कहा कि कानपुर स्थित प्रयोगशाला डिफेंस मैटीरियल एंड स्टोर्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट में एक वजन में हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट विकसित की गई है. इस जैकेट का वजन नौ किलोग्राम है और यह भारतीय सेना की जरूरतों को पूरा करती है.
इतना ही नहीं यह जैकेट भारतीय मानक ब्यूरो की जरूरतों पर भी खरी उतरी है और यह पहले की बुलेट प्रूफ जैकेट के मुकाबले हल्की भी है.
डीआरडीओ ने कहा कि फ्रंट हार्ड आर्मर पैनल जैकेट को टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लेबोरेटरी, चंडीगढ़ में टेस्ट किया गया है और यह बीआईएस के मुताबिक है. यह तकनीक पहले से इस्तेमाल किए जा रही मीडियम साइज के बुलेट प्रूफ जैकेट के वजन को भी कम करती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एसएफडीआर मिसाइल का डीआरडीओ ने किया सफल परीक्षण, मारक क्षमता 100-200 किमी
डीआरडीओ जानने में जुटा, इतनी सर्दी में कैसे टूटा ग्लेशियर? इसरो से भी मांगी मदद
@हाइब्रिड वॉरफेयर@ से निपटने में सक्षम है भारतीय सेना: ध्रुव कटोच
Leave a Reply