स्वामी का सवाल- कोरोना संक्रमण एक लाख के करीब पहुंचा, अन्धभक्त किसे श्रेय देंगे?

स्वामी का सवाल- कोरोना संक्रमण एक लाख के करीब पहुंचा, अन्धभक्त किसे श्रेय देंगे?

प्रेषित समय :21:07:57 PM / Sun, Apr 4th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा प्रतिदिन एक लाख के करीब तक पहुंच गया है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाई लेवल बैठक की, जिसमें कोरोना से जुड़े मुद्दों और टीकाकरण पर चर्चा हुई.

उधर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बीजेपी के प्रमुख नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया- जब कोरोनावायरस महामारी के मामले अप्रैल 2020 तक 100,000 प्रतिदिन चल रहे थे और नवंबर तक गिरकर 10,000 हो गए थे, अन्धभक्तों और गंधभक्तों ने किसे श्रेय दिया था? अब मामले फिर से 100,000 तक बढ़ गए हैं? अब क्रेडिट का दावा कौन करेगा?

खबरें हैं कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं. यही नहीं, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के हवाले से खबरें हैं कि 18 सितंबर 2020 के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए ये सबसे अधिक मामले हैं. 18 सितंबर को कोविड-19 के 93,337 मामले आए थे. आंकड़ों पर भरोसा करें तो रविवार को कोरोना महामारी से 513 और लोगों के जान गंवाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है.

उल्लेखनीय हे कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार 25वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में अब भी 6,91,597 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.54 प्रतिशत है. स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.14 प्रतिशत रह गई है.

भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त 2020 को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख, 5 सितंबर 2020 को 40 लाख और 16 सितंबर 2020 को 50 लाख के पार चले गए थे, तो 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे.

दरअसल, कोरोना संक्रमण को रोकने और जनता को राहत देने के मामले में मोदी सरकार के बड़े नेता ही प्रायोगिक धरातल पर सफल नही हो पाए हैं, जिसके कारण बार-बार परेशानियां बढ़ रही है.

इसी के मद्देनजर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया है....

एक पहेली-

हम रैली करेंगे और मास्क नहीं पहनेंगे,

हम दो गज की दूरी कहेंगे, पर खुद की नहीं सुनेंगे,

हम वैक्सीन विदेशों में भेजेंगे, खुद के लोगों को वंचित रखेंगे,

हम वैक्सीन लगाने की सलाह देंगे, पर रेजिस्ट्रेशन में अड़ंगा लगायेंगे!

बोलो हम कौन हैं?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में बेलगाम हुआ कोरोना संक्रमण: एक लाख के करीब पहुंचा नये संक्रमितों का आंकड़ा

बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण पश्चिम मध्य रेलवे में टला मेमू ट्रेनों का संचालन

Leave a Reply