जयपुर. अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी, जिलाध्यक्षों व संगठन प्रतिनिधियांे की बैठक जयपुर में अन्तरराष्ट्रीय उपभोक्ता संगठन आईकेन व भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के अध्यक्ष डाॅ. अनन्त शर्मा के सानिध्यं में सम्पन्न हुई जिसमें उपभोक्ता हित संरक्षण हेतु सतत प्रयास जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वी पी हलचल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मुकेश वैष्णव, महासंघ के वरिष्ठ नेता पुरूषोत्तम भारती, महिला प्रकोष्ठ की सुषमा तंवर विशिष्ठ वक्ता रहें. मुख्यवक्ता डाॅ. अनन्त शर्मा ने राज्य की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उपभोक्ता सरंक्षण से जुड़े विशेष प्रावधान प्रभावी ढंग से लागू करने की जरूरत पर बल दिया. बैठक में योगेश पालीवाल, पंकज शर्मा, सागरसिहं राठौड, किशोर सोनी, सतीश सोनी, गंगाराम सेन, प्रतिक सुखवाल, हरीश कोशिक, अंकुर माथुर, आशा सक्सेना, शुभनवेश पराशर, जयपाल कुमावत, अशोक शर्मा, गोविन्द सोनी, नरेन्द्रपाल पदावत, अधिवक्ता मेधा योगी, संजय खण्डेलवाल, राजकुमार बनावली, सुरेश कोशल, डाॅ. याचिता शर्मा, रेहान आई अहमद आदि ने भी विचार व्यक्त कियें.
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वी पी हलचल ने बताया कि महासंघ को सशक्त करने संगठन के जिला पदाधिकारियो के कार्यो की समीक्षा व नव नियुक्तियों का कार्य किया जा रहा है. इसी तरह संभाग स्तरीय जिम्मेदारियां देकर 10 अप्रैल से पूर्व जिले की सूचनाओं के संकलन के निर्देश दिये गये हैं. कोरोना संकट के चलते व्यवस्थाओं में हुए परिवर्तन के बाद उपभोक्ता हित सुरक्षित रहे इस बाबत भी संगठन की ओर से कार्य व प्रयास किये जा रहे हैं. ध्यान रहे, उपभोक्ता महासंघ राजस्थान प्रदेश के स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों की संयुक्त व सशक्त पहल है, जो उपभोक्ता हितों के सरंक्षण व समस्याओं के समाधान के लिये सतत प्रयासरत है. महासंघ के गठन की पहल इसके संस्थापक अध्यक्ष व मुख्य सरंक्षक डाॅ. अनन्त शर्मा ने की थी एवं इसके बाद शर्मा की पहल पर भारतीय उपभोक्ता परिसंघ व अन्तरराष्ट्रीय उपभोक्ता संगठन का भी गठन हुआ, जो देश व दुनिया के करोड़ों उपभोक्ताओं के हित संरक्षण की दिशा में जुटे हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुलाल गोटा से होली को रंगीन बनाते हैं जयपुर के कलाकार
जयपुर में निर्माणाधीन फैक्ट्री की चौथी मंजिल की छत गिरी, 8 मजदूर दबे, 1 की दबकर मौत, 2 गंभीर
Leave a Reply