एमपी के इंदौर-जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर मचा हा-हा कार..!

एमपी के इंदौर-जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर मचा हा-हा कार..!

प्रेषित समय :17:29:47 PM / Wed, Apr 7th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के इंदौर व जबलपुर में कोरोना संक्रमितों के जीवन रक्षक दवाओं की कमी से हा-हा कार मच गया है. जबलपुर में यह इंजेक्शन रातों रात बाजार से गायब हो गया है, वहीं इंदौर में भी इंजेक्शन की आपूर्ति कम होने से स्थिति बिगड़ गई है. अक्टूबर से फरवरी के बीच संक्रमितों की संख्या कम होने के कारण कंपनियों ने इंजेक्शन का प्रोडक्शन कम कर दिया था, लेकिन एमपी में कोरोना संक्रमण ने तेजी से पैर पसार लिए, जिसके चलते रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी होना बताया जा रहा है. इंजेक्शन की सबसे ज्यादा डिमांड मध्यप्रदेश गुजरात, महाराष्ट्र व पंजाब है, हालांकि 3 अप्रेल से कंपनी ने प्रोडक्शन तेज कर दिया है 10 अप्रेल तक सप्लाई नार्मल हो सकती है.

बताया जाता है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी होने के कारण हर तरह हा-हा कार मच गया, जबलपुर में यह इंजेक्शन रातों रात ही बाजार से गायब हो गया, यहां तक कि सिविक सेंटर स्थित दवा बाजार के व्यापारियों ने इंजेक्शन की कीमत दस गुना ज्यादा कर दी, गंभीर हो  रहे मरीजों के परिजन भी इंजेक्शन किसी भी कीमत पर खरीदने के लिए तैयार  है, दूसरी ओर इंजेक्शन की कमी ने प्रशासनिक अधिकारियों को चितिंत कर दिया है, वे भी इंजेक्शन की आपूर्ति को लेकर अधिकारिक स्तर पर चर्चा करने में जुटे है, खासबात तो यह है कोरोना संकटकाल में भी दबा कारोबारी कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे है.

यहां तक कि इंजेक्शन के लिए पहले से रुपया तक जमा कराया जा रहा है. इसी तरह इंदौर में इंजेक्शन को लेकर ज्यादा हा-हा कार मचा हुआ है क्योंकि यहां पर प्रतिदिन सात के लगभग कोरोना संक्रमित मिल रहे है, यहां पर प्रतिदिन पांच से छह हजार इंजेक्शन की डिमांड है, जो इस समय और बढ़ गई है. सूत्रों की माने तो दवा कंपनी के थोक डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया कि देश की पांच कंपनिया भी अभी की स्थिति में 90 हजार से ज्यादा इंजेक्शन नहीं बना पा रही है, लेकिन इंजेक्शन की डिमांड दस लाख के लगभग पहुंच गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में एक अप्रेल 185, दो को 205, तीन को 224, चार को 236, पांच को 257, आज मिले 269 कोरोना पाजिटिव, इस तरह से दिनों दिन बढ़ रहा संक्रमण

जबलपुर में अब नगर निगम कमिश्रर भी कोरोना पाजिटिव हुए

एमपी में विस्फोटक हुआ कोरोना: इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित 13 शहरों में लगेगा दो दिन का लॉकडाउन

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

एमपी के इंदौर में कोरोना का नया वैरिएंट, दो डोज लेने के बाद भी 20 लोग पाजिटिव, 193 के सेम्पल दिल्ली भेजे

एमपी के इंदौर में शादी के दूसरे दिन ही दूल्हे ने जहर खाया..!

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

एमपी के जबलपुर, इंदौर, भोपाल सहित 7 जिलों में 15 अप्रेल तक स्कूल, कालेज बंद रहेगें

Leave a Reply