जबलपुर में एक अप्रेल 185, दो को 205, तीन को 224, चार को 236, पांच को 257, आज मिले 269 कोरोना पाजिटिव, इस तरह से दिनों दिन बढ़ रहा संक्रमण

जबलपुर में एक अप्रेल 185, दो को 205, तीन को 224, चार को 236, पांच को 257, आज मिले 269 कोरोना पाजिटिव, इस तरह से दिनों दिन बढ़ रहा संक्रमण

प्रेषित समय :20:21:25 PM / Tue, Apr 6th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे पूरे शहर को अपनी गिरफ्त में ले रहा है, एक अप्रेल को 185 कोरोना पाजिटिव मिले, इसके बाद यह संख्या बढ़ती ही जा रही है, आज जबलपुर में कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या 269 हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, जिस तरह से कोरोना पाजिटिव मामले बढ़ते जा रहे है, उसे देखते हुए यही कहा जा रहा है कि जबलपुर को लेकर भी राज्य सरकार जल्द ही कोई ठोस कदम उठा सकती है.

बताया जाता है कि जबलपुर में आज 1766 सेम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 269 नए कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए है, यह संख्या अब तक की सबसे अधिक है, एक अप्रेल से कोरोना संक्रमण हर दिन नया रिकार्ड बना रहा है, आज भी जो आंकड़े सामने आए है, वे भी डराने वाले ही है, जिसे देखकर यही कहा जा रहा है कि कोरोना धीरे धीरे पूरे जबलपुर को अपनी गिरफ्तार में ले रहा है, कोराना संक्रमण के साथ साथ वायरल का अटैक भी तेजी से हो रहा है, आज जबलपुर में कोरोना ने नया रिकार्ड बनाया है तो वहीं 148 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, वहीं एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. कोरोना से मरने वालों की संख्या  275 हो गई है, जबलपुर में कोरोना के अब तक 20551 लोग संक्रमित हो चुके है, जिसमें 18549 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है. एक्टिव मामले 1727 हो गए है. इसके अलावा भी जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है लेकिन सही आंकड़े आमजन से छिपाए जा रहे है.

देश का 7वां सबसे ज्यारा संक्रमित राज्य बना एमपी-

मध्यप्रदेश अब कोरोना संक्रमण के मामले में देश का सातवां राज्य बन गया है, जहां पर एक्टिव मामलों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोत्तरी हो रही है, खासबात यह है कि जबलपुर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर के साथ साथ प्रदेश के अन्य छोटे जिलों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में इलाज न मिलने से वृद्धा ने कार में दम तोड़ा, निजी अस्पतालों के चक्कर लगाता रहा बेटा

एमपी के जबलपुर में पत्नी का फोन आते ही फांसी के फंदे पर झूल गया युवक

जबलपुर में फर्जी डाक्टर ने युवती को भावनात्मक रुप से ब्लैकमेल कर बलात्कार

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

एमपी के जबलपुर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, मिले 257 पाजिटिव

जबलपुर में ज्वाय सेकेंडरी स्कूल के संचालक ने दी अभिभावक को गोली मारने की धमकी, अपशब्दों की बौछार की

Leave a Reply