नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo F19 लॉन्च कर दिया है. इसे F सीरीज के तहत मार्केट में उतारा गया है. इस फोन की खासियत इसका फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस.
Oppo F19 को भारत में 18,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. आप इसे प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं. ओप्पो के इस फोन की पहली सेल 9 अप्रैल को होगी. इसमें कई बड़े बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर फ्लैट 7.5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर ग्राहकों को दिया जाएगा.
स्पेसिफिकेशंस
Oppo F19 फोन में 6.43 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, इसमें पंच होल कटआउट मिलेगा, जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड कलर ऑपरेटिंग सिस्टम 11.1 पर काम करता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Oppo F19 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरा सेंसर दिए गए है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
दमदार बैटरी
पावर के लिए Oppo F19 में 5000mAh की बैटरी दी जाएजी जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. कंपनी ने दावा किया है कि फोन को पांच मिनट चार्ज करके साढ़े पांच घंटे तक कॉलिंग और दो घंटे यूट्यूब चला सकेंगे. फोन इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर से लैस है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Vivo X60t हुआ लॉन्च, मिलेगी 8GB RAM, दमदार ट्रिपल कैमरा
8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y30G, कम कीमत में मिलेगी 5000mAh बैटरी
Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 स्मार्टफोन 5 अप्रैल को होंगे लॉन्च
Leave a Reply