कोरोना इफेक्ट: एक महीने के लिये बंद हुई दिल्ली एम्स की ओपीडी

कोरोना इफेक्ट: एक महीने के लिये बंद हुई दिल्ली एम्स की ओपीडी

प्रेषित समय :10:13:13 AM / Thu, Apr 8th, 2021

नई दिल्ली. देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में एक बार फिर कोरोना की तेज होती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली एम्स की ओपीडी को बंद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसके अलावा एम्स के स्पेशियेलिटी क्लीनिक और सभी सेंटर्स भी गुरुवार से अस्थायी तौर पर बंद कर दिए गए हैं.

एम्स की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए 8 अप्रैल से रुटीन ओपीडी बंद रहेगी. इससे कोरोना मरीजों के इलाज में काफी मदद मिल सकेगी. ओपीडी बंद होने के बाद यहां के स्टाफ और रिसोर्सेज का इस्तेमाल मरीजों के इलाज में किया जाएगा.

नोटिस के मुताबिक एक महीने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही किया जा सकेगा. हर विभाग से रोज रजिस्ट्रेशन की सीमा तय करनी होगी और सिर्फ रजिस्ट्रेशन वाले मरीजों को ही एम्स बुलाया जाएगा. एक महीने बाद समीक्षा की जाएगी और आगे का निर्णय लिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एम्स डायरेक्टर का बड़ा बयान, बोले- महाराष्ट्र, केरल, पंजाब में कोरोना का नया स्ट्रेन आ चुका, इसलिए बेवजह यात्रा न करें, सावधानी बरते

दिल्ली सरकार का फैसला: रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू

दिल्ली में अब 24 घंटे लगेगी वैक्सीन, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार का बड़ा फैसला

एमपी के इंदौर में कोरोना का नया वैरिएंट, दो डोज लेने के बाद भी 20 लोग पाजिटिव, 193 के सेम्पल दिल्ली भेजे

केजरीवाल सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार, विज्ञापनों पर खर्च करने की बजाये कर्मचारियों को दें सैलरी

Leave a Reply